Ramayan के इस एपिसोड में ऐसा क्या हुआ था कि टूट गया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, लॉकडाउन में रचा था ये इतिहास
Ramayan World Record: रामानंद सागर की रामायण एक ऐतिहासिक सीरियल था. जो देश ही नहीं विदेशों में भी देखा गया. इस सीरियल की दीवानगी ऐसी थी कि इसने लॉकडाउन में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
Ramayan World Record: रामानंद सागर की रामायण ने हर दिल में एक खास जगह बनाई है. यही वजह है कि इसे लोग आज भी उतना ही पसंद करते हैं जितना 90 के दशक में करते थे. जब लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में कैद थे उस वक्त इस सीरियल को री-टेलीकास्ट कर लोगों को एंटरटेन करने का सोचा गया था और जब ये सीरियल फिर दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया गया तब इसका क्रेज देख सभी हैरान रह गए. साथ ही लॉकडाउन के दौरान इसके एक एपिसोड को तो इतना देखा गया कि इसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
लोगों में दिखी गजब की दीवानगी
जब पहली बार 1987 में रामायण को टेलीकास्ट किया गया था तो लोग इस सीरियल को देखने के लिए अपना सारा काम रोक देते थे. यही कुछ हाल लॉकडाउन में भी देखने को मिला. जब इसे दूसरी बार टेलीकास्ट किया गया तो लोगों ने फिर इसे वैसा ही रिस्पांस दिया.
मेघनाथ और लक्ष्मण के युद्ध ने बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड
अरे ये असली युद्ध नहीं बल्कि रामायण में दिखाए गए युद्ध की बात हो रही है. जब सीरियल में लक्ष्मण और मेघनाथ का युद्ध दिखाया गया तो भारत के ज्यादातर घरों में ये देखा गया. जिसके बाद इस एपिसोड ने इतिहास रच दिया और इस एपिसोड को 77.7 मिलियन यानी 7.7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा. जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था. साथ ही इस एपिसोड ने सबसे ज्यादा व्यूअरशिप के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया था.
सुनील लहरी लक्ष्मण तो विजय अरोड़ा ने निभाया था मेघनाद का रोल
रामायण के सभी किरदार काफी पॉपुलर हैं. इस टीवी सीरियल में काम करने वाला हर कलाकार उसके रोल से फेमस हो गया. बता दें कि रामायण में सुनील लहरी ने लक्ष्मण तो विजय अरोड़ा ने राम का रोल प्ले किया था. जिन्हें अब उनके इस आइकॉनिक रोल के लिए याद किया जाता है.