Ramayan Facts: रामायण के एक एपिसोड पर होता था इतना खर्च, कमाई ने तोड़ दिए थे कई रिकॉर्ड्स
Ramayan Facts: रामानंद सागर की रामायण अब तक के सबसे पॉपुलर सीरियल्स में से एक है. इसके एक एपिसोड को बनाने में अच्छी खासी लागत आ जाती थी हालांकि उससे कमाई भी छप्पर फाड़ होती थी.
Ramayan Facts: टीवी इंडस्ट्री में कई भक्ति सीरियल प्रसारित हुए, लेकिन रामानंद सागर की रामायण का आज भी कोई मुकाबला नहीं है. इस रामायण में अरुण गोविल राम के रोल में नजर आए थे. उन्हें इस रोल में इतना पसंद किया गया कि आज भी लोग उन्हें राम ही मानते हैं. वहीं सीता का रोल दीपिका चिखलिया ने निभाया था. दोनों की जोड़ी भी खूब पसंद की गई थी. हर कोई जानना चाहता है कि इसके एक एपिसोड को बनाने में कितनी लागत आई थी तो चलिए आज हम इस राज पर से पर्दा उठा देते हैं.
रामायण के एक एपिसोड से होती थी इतनी कमाई
इस सीरियल को काफी पसंद किया गया था. आज के समय में किसी भी सीरियल का एक एपिसोड बनाने में अच्छी खासी लागत लग जाती है. वहीं अगर बात किसी धार्मिक सीरियल की हो तो बजट और भी ज्यादा बढ़ जाता है, लेकिन रामायण के एक एपिसोड की लागत की बात करें तो इसमें 9 लाख रुपए की लागत आई थी.
एक एपिसोड से इतना कमाते थे मेकर्स
रामायण के एक एपिसोड से कमाई की बात की जाए तो मेकर्स इसके एक एपिसोड से 40 लाख रुपए तक की अच्छी खासी कमाई कर लेते थे. उस जमाने में इतने रुपए आज के करोड़ों रुपए के बराबर वैल्यू रखते थे.
55 देशों में हुआ था रामायण का टेलिकास्ट
वहीं शो की पूरी कमाई की बात करें तो ये लगभग 30 करोड़ रुपए थी. बता दें कि रामानंद सागर की रामायण के कुल 78 एपिसोड प्रसारित किए गए थे. जिसका एक एपिसोड 35 मिनट का हुआ करता था. रामायण के प्रसारण के किस्से आज भी काफी फेमस हैं. कहा जाता है कि जब ये शो प्रसारित होता था तो सड़कों पर सन्नाटा फेल जाता था. भारत के अलावा रामायण को 55 देशों में टेलीकास्ट किया गया था. जो हर जगह काफी सराहा गया था.
यह भी पढ़ें: क्या 'खतरों के खिलाड़ी 13' की शूटिंग के लिए विदेश जा पाएंगे Sheezan Khan? एक्टर ने कोर्ट से मांगी इजाजत