Dipika Chikhlia On Trolls: रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के पौराणिक शो ‘रामायण’ (Ramayan) में सीता का किरदार निभाकर दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने घर-घर में अपनी पहचान बना ली. रातों-रात वह स्टार बन गईं. कई लोग उन्हें असल में सीता बनकर पूजने लगे. सालों बाद भी वह इसी किरदार के लिए पहचानी जाती हैं, लेकिन इस बात को भी झुठलाया नहीं जा सकता है कि कभी-कभी इसी वजह से वह बहुत ट्रोल भी होती हैं.
पर्दे पर सीता बनीं दीपिका रियल लाइफ में स्टाइलिश हैं और म्यूजिक वीडियोज में बनाना पसंद करती हैं, लेकिन लोगों को ये बात हजम नहीं होती है और वे उन्हें ट्रोल करने लगते हैं. लोग उन्हें इतने साल बाद भी सिर्फ सीता के अवतार में या फिर संस्कारी लुक में ही देखना चाहते हैं. अब एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्शन दिया है.
कपड़ों और रील्स के लिए ट्रोल होती हैं दीपिका
दीपिका चिखलिया ने आज तक को दिए इंटरव्यू में लगातार हो रही ट्रोलिंग पर गुस्सा जाहिर किया है. दीपिका ने कहा, “एक पब्लिक फिगर होने के नाते मैं कोशिश करती हूं कि मैं अपने फैंस और उनके सेंटिमेंट्स को हर्ट न करूं. यहां तक कि जो रील्स मैं बनाती हूं, वो भी पुराने क्लासिक सॉन्ग पर होते हैं, ताकि सालों की डिग्निटी मेंटेन रहे, लेकिन फिर भी मुझे मैसेज आता है- ‘हम आपको सीता माता के रूप में देखते हैं, प्लीज ऐसे रील्स मत बनाइए. प्लीज ऐसे कपड़े मत पहनिए.’”
ट्रोलिंग पर दीपिका ने दिया ये रिएक्शन
दीपिका ने आगे कहा, “मैं जानती हूं कि मेरी इमेज और चेहरा माता सीता का रोल निभाने के लिए पहचाना जाता है, इसी वजह से मैं सभी रिवीलिंग चीजों से दूर रहती हूं. मैं अपने फैंस के लिए सिंपल और अच्छी वीडियोज बनाने की कोशिश करती हूं. मैंने हमेशा उस लाइन की रिस्पेक्ट की है, लेकिन लोगों को फिर भी दुख पहुंचता है. लोगों को समझना चाहिए कि मैं एक एक्ट्रेस और इंसान हूं. मैं हमेशा सेम नहीं रह सकती.”
फैंस से की ये गुजारिश
दीपिका चिखलिया ने कहा, “हाल ही में मैंने अरुण गोविल (रामायण में राम का किरदार निभाने वाले) के साथ एक फिल्म की थी, जिसमें मैंने एक गुस्सैल पत्नी का किरदार निभाया था. वह हमेशा अपने पति से लड़ती रहती है. मैं बतौर एक्ट्रेस सभी कैरेक्टर्स को एक्सप्लोर करना चाहती हूं. मैं अपने फैंस की उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश करती हूं, लेकिन उन्हें भी मेरी पसंद और वैल्यू का सम्मान करना चाहिए.”
बता दें कि दीपिका चिखलिया 1987 में आए शो ‘रामायण’ में सीता बनी थीं, तब से वह इसी किरदार के लिए जानी जाती हैं.
यह भी पढ़ें- ‘बिग बॉस’ फेम एजाज खान ने लेडीलव Pavitraa Puniya को दिया ये खास तोहफा, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक