आदिपुरुष विवाद के बीच एक बार फिर टीवी पर आएगी रामानंद सागर की Ramayan, जानें कब और कहां देख पाएंगे
Ramayan To Re-Run: अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की रामायण को टीवी पर एक बार फिर से दिखाया जाएगा. शो में अरुण और दीपिका भगवान राम और सीता के रोल में थे.
![आदिपुरुष विवाद के बीच एक बार फिर टीवी पर आएगी रामानंद सागर की Ramayan, जानें कब और कहां देख पाएंगे Ramanand Sagar Ramayan To re-run On TV Adipurush Controversy आदिपुरुष विवाद के बीच एक बार फिर टीवी पर आएगी रामानंद सागर की Ramayan, जानें कब और कहां देख पाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/27/c027c716a55e92270a2666ea7f414e971687856344639587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ramayan To Re-Run: साउथ एक्टर प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद जारी है. फिल्म के वीएफएक्स को लेकर भी मेकर्स को काफी आलोचना झेलनी पड़ी. फिल्म के डायलॉग्स और स्टार्स के कॉस्ट्यूम भी विवाद में रहे. रावण का लुक भी पसंद नहीं किया गया. विवाद बढ़ने के बाद मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग्स तक बदल डाले थे. इसी बीच रामानंद सागर की रामायण एक बार फिर चर्चा में आ गई.
रामायण शो में काम कर चुके एक्टर्स ने भी आदिपुरुष की खूब आलोचना की थी. अब आदिपुरुष के विवाद के बीच खबरें हैं कि रामायण को एक बार फिर टीवी पर दिखाया जाएगा. फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
कब और कहां देख पाएंगे रामायण?
अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की रामायण को शेमारू टीवी पर री-रन कराया जाएगा. रामायण 3 जुलाई से 7.30 बजे ऑन एयर होगी. शेमारू टीवी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा- आप सभी प्रिय दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं, हम विश्व प्रसिद्ध पौराणिक धारावाहिक "रामायण". देखिए "रामायण" 3 जुलाई से शाम 7:30 बजे, ShemarooTV पर.
कब आई थी रामानंद सागर की रामायण?
मालूम हो कि रामानंद सागर की ये ऐतिहासिक रामायण 1987 में आई थी. उस वक्त रामायण बेहद पॉपुलर हुई थी. रामायण देखने के लिए सड़कों पर भीड़ लग जाती थी. शो में अरुण गोविल ने भगवान राम और दीपिका चिखलिया ने मां सीता का रोल प्ले किया था. दोनों ही स्टार्स को भगवान की तरह पूजा गया. कुछ समय पहले जब दीपिका मिथिला गई थीं तो उन्हें बेटी की तरह विदा किया गया था.
मालूम हो कि लॉकडाउन में भी रामायण को री-टेलीकास्ट किया गया था. उस वक्त भी रामायण काफी चर्चा में रही थी. हर जेनरेशन ने रामायण को दिलखोलकर प्यार दिया.
ये भी पढ़ें- 'शादी को बेहतर बनाने के लिए क्या है जरूरी', Vicky Kaushal ने Katrina Kaif संग हैप्पी मैरिड लाइफ का बताया राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)