Ramayan: रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की ‘रामायण’ (Ramayan) ने ना सिर्फ 90 के दशक में बल्कि लॉकडाउन के वक्त भी दर्शकों के दिलों पर खूब राज किया है. इस शो के किरदार के प्रति लोगों में इतनी दीवानगी छा गई थी कि वो उन्हें असल जिंदगी में भी भगवान मानने लगे थे. शो में राम, सीता और लक्ष्मण बने स्टार्स का नाम तो आज भी लोगों की जुबान पर रहता है लेकिन इसके कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो गुमनामी में जिंदगी बिता रहे हैं.
जानिए कहां हैं ‘रामायण’ की ‘उर्मिला’|
आज हम उन्हीं में से एक किरदार से आपको मिलवाने जा रहे हैं. जानें अब कहां हैं और क्या कर रही हैं इसके बारे में उनके परिवार के अलावा किसी को भी कोई जानकारी नहीं है. हम बात कर रहे हैं ‘रामायण’ में लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला बनी एक्ट्रेस अंजलि व्यास (Anjali Vyas) की. जो अब शायद इंडिया छोड़ विदेश में बस चुकी हैं. इस बात की जानकारी खुद लक्ष्मण यानि सुनील लहरी ने इंटरव्यू में दी थी.
देश छोड़ ऑस्ट्रेलिया में बिता रहीं लाइफ
‘रामायण’ में अंजलि व्यास ने उर्मिला के किरदार को बहुत ही खूबसूरती से पर्दे पर उतारा था. इस किरदार के जरिए एक्ट्रेस ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. आज भी उनकी वो सुंदर मुस्कान हो या पति से दूर रहने का दुख दर्शकों को एक्ट्रेस का हर एक्सप्रेशन बखूबी याद है. लेकिन अब एक्ट्रेस इंडस्ट्री और देश दोनों छोड़ ऑस्ट्रेलिया में लाइफ बिता रही हैं.
फिल्मों में भी काम कर चुकी थीं अंजलि
बता दें कि अंजलि व्यास इस टीवी शो के अलावा कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी थी. लेकिन एक्ट्रेस को असली फेम ‘रामायण’ से ही मिला था. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जब ये शो टीवी पर दिखाया गया तभी इस दर्शकों का पहले से दोगुना ज्यादा प्यार मिला.
यह भी पढ़ें-