करोड़ों में बनी थी रामानंद सागर की 'रामायण', उन दिनों इतनी हुई थी शो की टोटल कमाई
Diika Chikhlia-Arun Govil Show Ramayan: रामानंद सागर की रामायण ने उस वक्त लोगों के दिल जीत लिए थे. इस शो को लेकर हर घर में स्नेह और हर मन में आस्था थी. दीपिका-अरुण को शो से बहुत प्यार और सम्मान मिला.
Ramanand Sagar's Ramayana Total Collection: टीवी शो रामायण 1987 से लेकर आज तक लोगों का फेवरेट शो बना हुआ है. कोरोनाकाल में इस शो के टेलीकास्ट ने इस बात को साबित कर दिया था और तमाम टीआरपी के रिकॉर्ड्स टूट गए थे. यूं तो रामायण पर अब तक कई टीवी शोज बन चुके हैं. लेकिन रामानंद सागर की रामायण सा कोई नहीं हो पाया है. क्या आप जानते हैं उस समय इस शो को बनाने में रामानंद सागर ने अपनी जेब से कितना खर्च किया था? इस शो का एक एक एपिसोड कितनी लागत से बना है? वहीं रामायण की टोटल कितनी कमाई हुई थी? आइए जानते हैं...
'रामायण' का एक एपिसोड बनाने में आता था इतना खर्चा
रामानंद सागर ने इस शो को बहुत ही शिद्दत से बनाया था. ऐसे में उनकी इस शिद्दत का फल भी उन्हें मिला. दर्शकों ने बदले में इस शो का बाहें खोलकर स्वागत किया. ऐसे में रामानंद सागर ने इस शो के हर एपिसोड को खूब निखारने की कोशिश की. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जाता है कि रामानंद सागर उस समय अपने शो के एक एपिसोड को बनाने में लाखों रुपए खर्च करते थे. हालांकि एक एपिसोड में आंख मूंद कर इतना पैसे लगाने के बाद उन्हें फायदा होता था.
Behind the camera ....#sagarworld@sagarworld@shivsagarchopra #RamayanOnDDNational #ramayanworld@Doordarshannational @ValmikiRamayan pic.twitter.com/1do43oj4ML
— Dipika Chikhlia Topiwala (@ChikhliaDipika) April 24, 2020
इतनी हुई शो की टोटल कमाई
बताया जाता है कि रामानंद सागर एक एपिसोड को शूट करने में करीब 9 लाख रुपए खर्च कर दिया करते थे. ऐसे में वे एक एपिसोड के 40 लाख रुपए कमा लिया करते थे. मतलब ये कि कुल 78 एपिसोड्स के 'रामायण' सीरियल को बनाने में 7 करोड़ की लागत से खर्चा आया था. वहीं मेकर्स ने शो से 31 करोड़ 4 लाख रुपए कमाए थे. आज भी इस शो को दर्शक बेहद प्यार करते हैं. इतना ही नहीं इस शो के कैरेक्टर्स भी इस शो की तरह हमेशा के लिए टीवी स्क्रीन पर अमर हो चुके हैं.
दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल की जोड़ी को किया गया खूब पसंद
शो में दीपिका चिखलिया ने मां सीता के रूप में खूब प्रसिद्धि पाई. वहीं अरुण गोविल को भी श्रीराम के किरदार में काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई. आलम ये था कि शो से बाहर जब साधारण कपड़ों में भी ये सितारे घर से बाहर निकलते थे तो इन्हें श्रीराम और मां सीता के रूप में ही देखा जाता था. फैंस इनसे ऑटोग्राफ बाद में मांगते थे, पहले इनके चरण स्पर्श करा करते थे. अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने कई शोज में इस बारे में बताया था.
ये भी पढ़ें: Watch: कैमरे के सामने पोज देते हुए प्रणाम कर रही थीं Rekha, फिर एक्ट्रेस के साथ हुआ कुछ ऐसा कि हैरान रह गए लोग