अरविंद त्रिवेदी यानी 'रामायण' के 'रावण' ने किया ट्विटर पर डेब्यू! #RavanOnTwitter कर रहा है ट्रेंड
अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने पहले ही ट्विटर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. ऐसा बताया जा रहा है कि रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी ने भी ट्विटर पर अपना डेब्यू किया है.
दूरदर्शन के बहुचर्चित सीरियल 'रामायण' में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को 'राम’ और 'सीता' के रूप में देखा गया था. सीरियल में 'रावण’ की भूमिका अभिनेता अरविंद त्रिवेदी ने निभाई थी. इन किरदारों को निभाने के बाद ये नाम घर-घर में मशहूर हो गए थे. एक बार फिर से इस सीरियल को वापस से दूरदर्शन पर दिखाया जा रहा है. दर्शक इस सीरियल को न सिर्फ देख रहे हैं बल्कि अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर भी दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर मिली लोकप्रियता को देखते हुए सीरियल के कलाकारों ने ट्विटर पर अपनी हाजिरी दी है.
अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने पहले ही ट्विटर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. ऐसा बताया जा रहा है कि रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी ने भी ट्विटर पर अपना डेब्यू किया है.
बच्चों के कहने पर और आपके प्रेम के कारण मैं Twitter पर आया हूँ, यह मेरी Original ID है। आज 18 अप्रैल 2020 को जो भी इस #tweet को #RavanOnTwitter के साथ #retweet करेगा मैं निःसंकोच उन्हने #FOLLOW करूँगा। जय सियाराम🙏 ॐ नमः शिवाय💐
— Arvind Trivedi (@arvindtrivedi_) April 18, 2020
अपने पहले ट्वीट में अरविंद त्रिवेदी ने खुलासा किया है कि वह अपने बच्चों की जिद के बाद ट्विटर से जुड़े. ट्विटर पर वह पुराने दिनों की यादों को ताज़ा कर रहे हैं और सक्रिय रूप से 'रामायण' से झलकियां साझा कर रहे हैं.
जब से ट्विटर पर अरविंद त्रिवेदी के शामिल होने की खबरें सामने आईं, तब से उनके फैंस ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर 'रावणऑनट्विटर' ट्रेंड करके उनका स्वागत किया. नीचे कुछ ट्वीट्स दिए गए हैं:
#RavanOnTwitter After getting to know that RAVAN has recently joined Twitter SRI LANKANS :- pic.twitter.com/98dyOaZJ5s
— ASHISH कुमार TRIPATHI- ADVOCATE (@AKTripaathi) April 19, 2020
#RavanOnTwitter. We're glad to you. Such a great personality. pic.twitter.com/Mk91nXC5RU
— ARJUN KUMAR (@ShineIn_YourWay) April 19, 2020
#RavanOnTwitter ** On hearing that Ravan too has opened an account on Twitter** SHRI RAM :- pic.twitter.com/CYmaOuHWok
— Shivansh Pal (@tweets_shivansh) April 19, 2020
यह शो उसी नाम के प्राचीन भारतीय हिंदू महाकाव्य का एक टेलीविजन रूपांतरण है, जो मुख्य रूप से वाल्मीकि के रामायण और तुलसीदास के रामचरितमानस पर आधारित है. 'रामायण' को पौराणिक काव्य के आधार पर टीवी पर सीरियल के रूप में प्रसारित किया गया था. जो मूल रूप से 1987-1988 के दौरान रामानंद सागर द्वारा निर्मित, लिखित और निर्देशित भी किया गया था. बाद में इसे स्टार प्लस और स्टार उत्सव पर फिर से दिखाया गया था.
डीडी नेशनल ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच 28 मार्च से रामानंद सागर के 'रामायण' का प्रसारण शुरू कर दिया था और यह शो चैनल के लिए आश्चर्यजनक तौर टीआपी भी हासिल कर रहा है.
यहां पढ़ें