Ramayan के इस एक्टर ने गरीबी में काटे थे दिन, ट्रॉली खींचने और चौकीदार का किया काम, स्ट्रगल की कहानी सुन आपके भी नहीं रुकेंगे आंसू
Chandrashekhar Vaidya Struggle Journey: चंद्रशेखर ने अपने पूरे करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. खूब नाम कमाया. हालांकि, उनकी स्ट्रगल जर्नी भी काफी इमोशनल रही है.
Chandrashekhar Vaidya Struggle Journey: रामानंद सागर की रामायण में महामंत्री सुमंत का किरदार निभाने वाले चंद्रशेखर वैद्य की करियर जर्नी काफी सक्सेसफुल रही है. चन्द्रशेखर वैद्य 1950 के दशक के लोकप्रिय एक्टर थे. उन्होंने काली टोपी लाल रुमाल, Bara-dari, स्ट्रीट सिंगर और रुस्तम-ए-बगदाद जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने पूरे करियर में लगभग 250 फिल्मों में काम किया है. चंद्रशेखर एक बहुत अच्छे डांसर थे.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि चंद्रशेखर वैद्य ने एक्टिंग में आने से पहले काफी स्ट्रगल किया है. उनकी स्ट्रगल जर्नी इमोशनल कर देने वाली है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टिंग में आने से पहले उन्होंने काफी मुश्किलभरे दिन देखे थे. उन्होंने चौकीदारी से लेकर ट्रॉली खींचने तक का काम किया है. उन्होंने स्टूडियोज के भी खूब चक्कर काटे.
जब मुंबई आए चंद्रशेखर
बता दें कि चंद्रशेखर जब कॉलेज में थे तो उनके दोस्त उन्हें कहते थे, तुम इतना अच्छा बोलते हो और बहुत हैंडसम हो तो यहां क्या कर रहे हो. मुंबई जाओ. बस फिर क्या था चंद्रशेखर इसके बाद हैदराबाद से मुंबई आ गए थे. लेकिन मुंबई आने के बाद उनका स्ट्रगल शुरू हुआ.
स्टूडियो के काटे चक्कर
एक्ट्रेस तबस्सुम से बातचीत में उन्होंने बताया था, 'मैंने मुंबई आने के बाद बहुत स्ट्रगल किया. मैं कई बड़े-बड़े स्टूडियोज में जाने की कोशिश करता था. लेकिन चौकीदार निकाल देते थे. लेकिन मैंने हार नहीं मानी. एक दिन मैं रंजीत स्टूडियो के गेट को देख रहा था. तो किसी ने वहां आकर कहा कि एक्टर बनने आए हो, मैंने कहा हां. तो उसने कहा मेरे साथ अंदर चलो, मैं वहां अंदर गया और उस आदमी ने मुझे एक टेबल पर बैठाया और कहा चाय पियो. वहां मैं 3-4 घंटे तक चाय पीता रहा. इसके बाद जब पैकअप हुआ तो मुझे डेढ़ रुपये दिए गए और कहा गया कि तुम जूनियर आर्टिस्ट बन गए हो.' बस इसी की बाद चंद्रशेखर का करियर एक्टिंग की दुनिया में आगे बढ़ा.
उन्होंने इसके बाद कई छोटी-मोटी फिल्मों में कई छोटे-मोटे रोल भी किए थे. फिर उन्होंने बड़े-बड़े फिल्मों में काम किया और नाम कमाया. उनके पास पैसे की कोई कमी नहीं थी. इसीलिए उन्होंने 1964 में प्रोडक्शन और डायरेक्शन में हाथ आजमाया. उनकी पहली फिल्म का नाम था चा चा चा. ये फिल्म डांस पर बेस्ड थी. ये फिल्म सुपरहिट रही थी.
चंद्रशेखर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो जब वो 13 साल के थे तब उनके मां-बाप ने उनकी शादी कर दी थी. उनकी पत्नी का नाम पुष्पा था. उनके तीन बच्चे (एक बेटी और दो बेटी) हैं. चंद्रशेखर के नाती शक्ति अरोड़ा टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. इन दिनों शक्ति अरोड़ा पॉपुलर शो वो गुम हैं किसी के प्यार में नजर आ रहे हैं.
बता दें कि चंद्रशेखर का 98 साल की उम्र में जून 2021 में निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट सना खान हज करने गए पति के स्वागत की कर रहीं तैयारी, अनस सैयद के लिए ऐसे सजा रही हैं अपना घर