Ramayan: सुग्रीव की भूमिका निभाने वाले कलाकर का हुआ निधन, अब लॉकडाउन के कारण आ रही ये दिक्कत
Ramayan: टेलीविजन के इतिहास में सबसे लोकप्रिय सीरियल रामायण को लॉकडाउन के दिनों में दूरदर्शन पुन: प्रसारण किया जा रहा है. इस सीरियल की लोकप्रियता एक बार चरम पर पहुंच चुकी है. इसी बीच रामायण सीरियल में सुग्रीव की भूमिका निभाने वाले एक्टर श्याम सुंदर के निधन की खबर से दर्शकों को दुख पहुंचा है.
Ramayan Serial: रामायण सीरियल में सुग्रीव की भूमिका निभाने वाले श्याम सुंदर बीते लंबे समय से कैंसर से लड़ाई लड़ रहे थे. लॉकडाउन के कारण परिजन उनके निधन के बाद श्याम सुंदर की अस्थियां गंगा में प्रवाहित नहीं कर पा रहे हैं. परिजन अब लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे हैं. उनके निधन पर राम यानि अरुण गोविल ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है.
श्याम सुंदर बीते 20 सालों से कालका की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहकर जीवन गुजार रहे थे. वे नित्य रामचरितमानस का पाठ करते थे. श्याम की पत्नी प्रिया कलानी मुंबई नगर निगम में ऑफिसर के पद से सेवानिवृत्ति होने के बाद पंचकूला के कालका शहर में आकर रहने लगे थे. श्याम सुंदर कलानी ने रामायण सीरियल के साथ साथ त्रिमूर्ति ,छैला बाबू और हीर रांझा जैसी फिल्मों में भी चरित्र अभिनेता के तौर पर अभिनय किया था.
ऐसे मिली थी सुग्रीव की भूमिका
कहा जाता है जब सुग्रीव के रोल के लिए निर्देशक रामानंद सागर को कोई उपयुक्त कलाकार नहीं मिला तो वे निराश हो गए और भगवान राम का स्मरण किया. इसके अगले दिन ही श्याम सुंदर उनसे मिलने पहुंचे. इसके बाद इस रोल के लिए उन्हे फाइनल कर दिया गया है.
इन कलाकारों ने जताया दुख
रामायण सीरियल में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक संदेश लिखा है, "श्याम सुंदर जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उन्होंने रामानंद सागर की रामायण में सुग्रीव की भूमिका निभाई थी. एक कमाल के इंसान और सज्जन व्यक्ति. उनकी आत्मा को ईश्वर शांति दे."
Sad to know about demise of Mr. Shyam Sundar who played the role of Sugreev in Ramanand Sagar’s “Ramayan”... A very fine person and a gentleman. May his soul rest in peace.
— Arun Govil (@arungovil12) April 9, 2020
लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले कलाकार सुनील लहरी ने लिखा है, "हमारे सहकलाकार जिन्होंने रामायण में बाली और सुग्रीव की भूमिका निभाई थी, उनके अचानक हुए निधन की खबर सुनकर दुख हुआ."
चाणक्य नीति: ऐसे लोगों को जीवन में मिलता है धोखा, नहीं करनी चाहिए ये गलतियां