Three Years Of Ramayana: रामानंद सागर की 'रामायण' (Ramayan) को घर-घर में लोगों ने खूब पसंद किया था. साथ ही शो के हर किरदार को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था. यही वजह है कि कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में इसका टीवी पर दोबारा प्रसारण किया गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि तब इस सीरियल ने सबसे ज्यादा देखे जाने वाले नाटक का रिकॉर्ड बनाया था. शो में अरुण गोविल ने राम और एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने सीता का किरदार निभाया था और इन दोनों कलाकारों को लोग असली में भी भगवान मानने लगे थे. वहीं अब दूसरे प्रसारण के तीन साल पूरे होने पर दीपिका चिखलिया ने एक खास वीडियो शेयर किया है.


दीपिका चिखलिया फिर से बनीं सीता मां


दीपिका ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वो एक बार फिर सीता बनी हुई नजर आई. वीडियो में वो माता सीता बन भगवा कपड़े पहने दिखाई दे रही हैं. इस खास वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, थ्रो बैक...पुरानी यादें...अनएडिटिड फ़ुटेज या इसे फिर से बनाया गया है...भाग 1 …’



फैंस ने लुटाया वीडियो पर प्यार


एक्ट्रेस के इस वीडियो पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, ' मैम आपके जैसा कोई भी नहीं है..' इसके अलावा दूसरे ने लिखा, 'सुबह सुबह मा सीता के दर्शन !!..'


रामायण ने बनाया था रिकॉर्ड


बता दें कि तीन साल पहले जब ‘रामायण’ का फिर से टीवी पर प्रसारण किया गया था. तो इस शो ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़े थे. टीवी पर ये सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया था. शो में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया के अलावा सुनील लहरी, अरविन्द त्रिवेदी, समीर राजदा, मूलराज राजदा, दारा सिंह जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी काम किया था.


यह भी पढ़ें-


Renuka Shahane Love Story: सलमान की ऑनस्क्रीन भाभी पर आया था इस खूंखार विलेन, फिल्मी कहानी से कम नहीं है दोनों की लव स्टोरी