Dipika Chikhlia kids picture: खूबसूरती में अपनी मां को भी मात देती हैं टीवी की 'सीता' की दो बेटियां, तस्वीरें देख हो जाएगा यकीन
Dipika Chikhlia kids picture: टीवी की दुनिया में सीता के नाम से मशहूर दीपिका चिखलिया की बेटियां भी अपनी मां की ही तरह खूबसूरत हैं.
![Dipika Chikhlia kids picture: खूबसूरती में अपनी मां को भी मात देती हैं टीवी की 'सीता' की दो बेटियां, तस्वीरें देख हो जाएगा यकीन ramayan actress dipika chikhlia aka sita kids are very beautiful like their mother see in pictures Dipika Chikhlia kids picture: खूबसूरती में अपनी मां को भी मात देती हैं टीवी की 'सीता' की दो बेटियां, तस्वीरें देख हो जाएगा यकीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/f8d397bf2eeea055f73d398808d896631672913817239632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dipika Chikhlia kids picture: रामानंद सागर के मशहूर शो रामायाण में सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका चिखलिया की सादगी के साथ-साथ खूबसूरती लोगों का काफी लुभाती है. टीवी की सीता की सीरत और सूरत पर लोग हमेशा मोहित हो जाते हैं. मगर क्या आपने दीपिका की बेटियों को देखा है? दीपिका चिखलिया की दो बेटियां - जूही टोपीवाला और निधि टोपीवाला है. और वह मां की ही तरह काफी खूबसूरत हैं.
समय समय पर दीपिका ने फैंस के बीच अपनी पर्सनल लाइफ की तस्वीरों को शेयर करती हैं. जिनमेंो एक्ट्रेस अपनी फैमिली की झलक शेयर करती हैं. दीपिका चिखलिया की बेटियां जूही और निधि फिलहाल एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं.
यहां देखें तस्वीरें
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कोरोना काल में टीवी पर दिखाया गया था रामायण
कोरोना काल में टीवी पर रामायण के फिर टेलीकास्ट किए जाने के बाद दीपिका चिखलिया फिर से खबरों में आ गई हैं. फिलहाल दीपिका भी इन दिनों पर्दे से दूर हैं. आखिरी बार उन्होंने अभिनेता आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर की फिल्म बाला में देखा गया था. फिल्म बाला साल 2019 में आई थी. इस फिल्म में दीपिका चिखलिया ने यामी गौतम की मां का रोल किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)