Arun Govil Ramayan: छोटे पर्दे का बहुचर्चित शो रामायण (Ramayan) को भला कौन भूल सकता है. रामायण में सभी कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों को बखूबी अदा किया था. लेकिन रामायण में भगवान श्री राम के किरदार को अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) ने कुछ इस तरह निभाया है कि जिसकी वजह से लोग मौजूदा समय में उनको सच में श्री राम मानते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एयरपोर्ट पर अरुण गोविल को देखकर भावुक हो जाती है और उनके पैर छूती दिख रही है.
अरुण गोविल को श्री राम मान इस महिला ने छूए पैर
सोशल मीडिया पर वायरल लेटेस्ट वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्टर अरुण गोविल एयरपोर्ट के बाहर खड़े हुए हैं. इस दौरान वहां मौजूद एक महिला अरुण गोविल को सच में श्री राम मान उनके पैर छू दंडवत प्रणाम करती है. अरुण को देखकर इस महिला को ऐसा लगा है जैसे कि उसने साक्षात भगवान श्री राम के दर्शन कर लिए हैं. ये महिला अरुण गोविल के पैर छूने के बाद भावुक हो उठती है और फूट फूट कर रो देती है. महिला का पति भी अरुण गोविल को प्रणाम करता नजर आ रहा है. ऐसे में अरुण उस महिला को चुप कराते हैं और उनके गले में केसरिया जामा पहनाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद में अरुण ने महिला और उनके पति के साथ तस्वीर भी क्लिक कराई. इस बात में कोई दोहराए नहीं कि रामायण में अरुण गोविल ने श्री राम के किरदार में जान फूंक दी थी. यही कारण है जो अरुण को हमेशा इस अद्भुत रोल के प्ले करने के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है.
श्री राम के किरदार से मिली अरुण गोविल को पहचान
रामायण में अरुण गोविल (Arun Govil) की ओर से निभाए गए श्री राम के किरदार की तारीफ जितनी की जाए उतनी कम है. रामायण (Ramayan) के 35 साल के बाद भी आज भी लोग अरुण को श्री राम मानकर सम्मान देते नजर आते हैं. मालूम हो कि द कपिल शर्मा शो के दौरान अरुण गोविल ने एक बार खुलासा किया था कि रामायण में श्री राम का रोल करने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई और लोगों ने उन्हें श्री राम के तौर पर पहचाना और हमेशा विशेष सम्मान दिया.
Entertainment News Live: 'विक्रम वेधा' ने पहले दिन किया इतना बिजनेस, बिग बॉस 16 का आज से होगा आगाज