रियल लाइफ में ऐसे जीते हैं 'रामायण' के 'राम', देखिए अरुण गोविल की फैमिली-घर की ये इनसाइड फोटो-वीडियो
Arun Govil Ramayan: धार्मिक टीवी सीरियल रामायण के राम यानी एक्टर अरुण गोविल को भला कौन नहीं जानता है. आज हम आपको अरुण की लाइफस्टाइल के बारे में दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं.
Ramayan Ram Arun Govil: रामानंद सागर की रामयाण के बारे में भला कौन नहीं जानता है. अपने दौर में इस धार्मिक टीवी सीरियल ने हर किसी की दिल जीता था. खासतौर पर रामायण(Ramayan) टीवी सीरियल में राम का किरदार अदा करने वाले हिंदी सिनेमा के एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) ने अपनी खास पहचान बनाई. कई मौकों पर रील लाइफ के अलावा लोग रियल लाइफ में भी अरुण गोविल को भगवान राम के सामन सम्मान देते हुए नजर आ चुके हैं. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि रामायण के राम असली जिंदगी में कैसी लाइफस्टाइल जीते हैं.
सिंपल लाइफ जीते हैं अरुण गोविल
रामायण के राम यानी अरुण गोविल जिस तरीके से ऑन स्क्रीन शांत और सहज नजर आते हैं. ठीक इसी तरह वह असल जिदंगी में भी हैं. अपने कूल नेचर और सादगी के जरिए अरुण गोविल हर किसी के फेवरेट माने जाते हैं. अरुण गोविल की इन फोटो को देखकर आप इस बात का अनुमान आसानी से लगा सकतें हैं.
अरुण गोविल की फैमिली कौन-कौन
एक्टर अरुण गोविल ने मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं श्रीलेखा के शादी रचाई है.अपने एक्टिंग करियर के दौरान श्रीलेखा ने फिल्म हिम्मतवार, छोटा सा घर और चाल जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. अरुण गोविल और श्रीलेखा के दो बच्चे भी हैं, जिनमें बेटा अमल और बेटी सोनिका शामिल हैं. उनके बेटा अमल के दो बच्चे हैं, जिसके हिसाब से अरुण गोविल दादा भी बन चुके हैं.
View this post on Instagram
ऐसा है अरुण गोविल का घर
अपने सरल और शांत स्वभाव के लिए अरुण गोविल काफी जाने जाते हैं. इतनी मशहूर और बड़े सुपरस्टार होने के बावजूद अरुण गोविल सिंपल लाइफस्टाइल जीने में ज्यादा भरोसा रखते हैं. इस तस्वीर में आप अरुण गोविल (Arun Govil) के घर की झलक देख सकते हैं कि, जिससे आप ये अनुमान लगा सकते हैं कि वह चकाचौंध की जिंदगी से थोड़ा परहेज रखते हैं.
यह भी पढ़ें- तेलुगू के फेमस कोरियोग्राफर Chaitanya Master ने की सुसाइड, आखिरी वीडियो में कहा- 'कर्ज का बोझ नहीं सह सकता'