जब अरुण गोविल को भगवान मान बैठी महिला ने लगाई थी बच्चे को बचाने की गुहार, तब एक्टर ने किया था ये काम
Arun Govil: अरुण गोविल ने एक इंटरव्यू में रामायण के दौरान का एक किस्सा शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक महिला अपना बीमार बच्चा उनके पास लेकर आ गया था.
Arun Govil On Ram Character: प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष ऑडियन्स को पसंद नहीं आ रही है. इस फिल्म को किरदार से लेकर डायलॉग को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. जहां आदिपुरुष को ट्रोल किया जा रहा है वहीं हर किसी को रामांनद सागर के टीवी शो रामायण की याद आ रही है. इस शो को आज भी लोग याद करते हैं. शो में अरुण गोविल ने राम का किरदार निभाया था. लोग उन्हें आज भी भगवान राम की तरह पूजते हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अरुण गोविल ने एक किस्सा याद किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे एक महिला अपने बीमार बच्चे को उनके पास लेकर आई थी और उनसे कह रही थी कि उनके बच्चे को बचा लें.
अरुण गोविल ने जी न्यूज को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक दिन शूटिंग के दौरान मैंने अपना मेकअप और हेयर कर लिया था लेकिन मैं टी-शर्ट और शॉर्ट्स में बैठा था. एक औरत सेट पर आई और पूछने लगी भगवान राम कहा हैं. वह रो रही थीं और बहुत घबराई हुई थीं. क्रू ने मेरी तरफ इशारा कर दिया. उन्होंने अपने हाथ में एक छोटा बच्चा पकड़ा हुआ था. वह मेरे पास आईं और बच्चे को मेरे पैरों में रख दिया.
बच्चे के लिए मैंने प्रार्थना की
अरुण गोविल ने आगे कहा- उस महिला ने रोते हुए कहा- ये बच्चा मरने वाला है और मुझसे गुहार लगाई की मैं उसे बचा लूं. मैंने उनसे कहा कि बच्चे को हॉस्पिटल लेकर जाएं. लेकिन मुझे समझ नहीं आया उस दिन मुझे क्या हुआ तो मैंने उस बच्चे के जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना की. उस महिला ने मेरा हाथ उठाकर बच्चे के सिर पर रख दिया. मैंने उन्हें दोबारा कहा कि बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर जाएं.
बच्चा स्वस्थ हो गया
तीन दिन बाद, वही बच्चा जो मरने वाला था. उस महिला के का हाथ पकड़कर चलता हुआ आ रहा था. मैंने इसमें कुछ नहीं किया लेकिन ये उस महिला का भगवान राम में विश्वास था और भगवान राम में मेरा. ये हमारा विश्वास और भक्ति है. जब लगो धर्म पर फिल्म बनाते हैं तो उन्हें भगवान और उनके भक्तों पर इसी तरह का विश्वास होना चाहिए.
अरुण गोविल ने फिल्म आदिपुरुष को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने फिल्ममेकर को खरी खोटी सुनाई थी . इतना ही नहीं अरुण गोविल के रामायण के बाकी को-स्टार ने भी फिल्म को लेकर नाराजगी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें: नन्ही बिटिया को गोद में उठाए पत्नी उपासना संग अस्पताल से बाहर निकले Ram Charan, सामने आई पहली तस्वीर