'रामायण' की 'सीता' ने पति के साथ शेयर की रोमांटिक वीडियो, फैंस ने यूं किया रिएक्ट
Ramayan fame Dipika Chikhlia: 'रामायण' फेम दीपिका चिखलिया ने अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए अपने पति हेमंत टोपीवाला के साथ एक प्यारा वीडियो पोस्ट किया.
!['रामायण' की 'सीता' ने पति के साथ शेयर की रोमांटिक वीडियो, फैंस ने यूं किया रिएक्ट Ramayan fame Dipika Chikhlia shares photos with husband on wedding anniversary netizens trolled 'रामायण' की 'सीता' ने पति के साथ शेयर की रोमांटिक वीडियो, फैंस ने यूं किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/23/7d37188f277f9c85d9790d55289f7d6c1700759712170618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dipika Chikhlia: 'रामायण' फेम दीपिका चिखलिया ने अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए अपने पति हेमंत टोपीवाला के साथ एक प्यारा वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में कपल अलग-अलग तस्वीरों के साथ पोज दे रहे हैं.
'रामायण' की 'सीता' ने पति के साथ शेयर की रोमांटिक वीडियो
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हमें खुशी हो, आप मेरी जिंदगी की चट्टान हैं. तुम्हें पाकर धन्य हो गईं, जहां कई फैंस ने इस अवसर पर कपल को शुभकामनाएं दीं, वहीं कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने दीपिका चिखलिया को ट्रोल कर दिया.
फैंस ने यूं किया रिएक्ट
बता दें कि दीपिका चिखलिया ने 1987 में रामानंद सागर की रामायण में देवी सीता की भूमिका निभाई थी. वीडियो को देखकर यूजर्स ने कमेंट किया, "सीता मैया आप ऐसा वीडियो मत डाला करो" और "ये तो गलत पोज है", एक ने उनके पति हेमंत टोपीवाला की ओर टिप्पणी करते हुए लिखा, “माता को हाथ मत लगाना”.
एक यूजर ने लिखा, “आप ऐसे पोज मत दो पूरी इंडिया आपको भगवान मानती है…” और दूसरे ने लिखा, “आज पता चला मेरे दिल में आप ही सीता मैया बन के रह गई हैं..मुझे पता है वह है” आपके पति...लेकिन मुझे नहीं पता क्यों..यह पोस्ट देखकर मैं परेशान हो गई..कि सीता मैया को कोई छू नहीं कर सकता.
बता दें कि दीपिका चिखलिया हिंदी सिनेमा का एक जाना-माना नाम थीं, फिर एक्ट्रेस 1987 में रामानंद सागर के पौराणिक शो ‘रामायण’ (में सीता का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हो गईं. इस शो की वजह से न केवल दीपिका चिखलिया को पॉपुलैरिटी मिली, बल्कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी सीता की तरह पूजने लगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)