'रामायण' की 'सीता' ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, जानिए क्यों Dipika Chikhlia ने पीएम मोदी की जमकर की तारीफ
Dipika Chikhlia: रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया हाल ही में अयोध्या में स्पॉट हुई थीं. इस दौरान दीपिका ने रामलला के दर्शन किए. इसके बाद एक्ट्रेस ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की .
Dipika Chikhlia Praised PM Modi: रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाकर घर-घर फेम हुईं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने हाल ही में राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या का दौरा किया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया और कहा कि उन्होंने सत्ता में आने के बाद से सनातनियों के लिए बहुत कुछ किया हैय वह भगवान राम की मूर्ति देखकर दंग रह गईं.
दीपिका ने की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ
एएनआई से खास बातचीत में दीपिका ने कहा, 'पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद उन्होंने सनातनियों के लिए बहुत कुछ किया है और यह बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन अब भी देर आए दुरुस्त आए. हालांकि, वह स्थान जो भगवान का क्षेत्र है और तीर्थ स्थल है, उसे महत्व दिया जाना चाहिए.”
View this post on Instagram
राम लला के दर्शन को दीपिका ने बताया कल्पना से परे
राम लला के दर्शन के बाद अपना अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने कहा, “यह मेरी कल्पना से परे है कि मैंने भगवान राम के चेहरे पर इतना दिव्य प्रकाश देखा है; यह मेरी समझ से परे है. मैंने इसे कहीं नहीं देखा है और कल जब मैंने उसे देखा तो मेरी आँखों में आंसू आ गये. मुझे पता था कि यह भगवान राम का जन्म स्थान है, इसलिए राम जी यहां मौजूद हैं.' भव्य मंदिर के निर्माण के बाद मैं फिर भगवान राम का आशीर्वाद लेने आऊंगीं. भगवान रामलला दर्शन करने वाले भक्तों के दुख दूर करें.”
दीपिका अपने नए शो की शूटिंग के लिए अयोध्या में हैं.
दीपिका को राज किरण के साथ उनकी पहली फिल्म 'सुन मेरी लैला' और तीन हिंदी फिल्मों 'रूपये दस करोड़', 'घर का चिराग' और 'खुदाई' के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने विक्रम और बेताल में भी काम किया. दीपिका इन दिनों अपने नए शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ की शूटिंग में बिजी हैं और इसी के लिए वे अयोध्या भी पहुंची थीं.