Dipika Chikhlia Sita Maa Look Video: 1987 में डीडी पर प्रसारित हुए रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के पौराणिक शो ‘रामायण’ को 36 साल हो गए हैं, लेकिन इसमें नजर आए सितारों को आज भी उनके किरदार के लिए जाना जाता है. अरुण गोविल (Arun Govil) भगवान राम के रूप में आज भी याद किए जाते हैं और दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) को मां सीता के रूप में जाना जाता है. सालों बाद एक्ट्रेस एक बार फिर मां सीता के रूप में नजर आईं, जिसे देख फैंस का दिल खुश हो गया.  


सीता मां बनीं दीपिका चिखलिया


दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने सालों बाद मां सीता का लुक रिक्रिएट किया है, जिसका वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. एक वीडियो में दीपिका को भगवान राम की आराधना करते हुए देखा जा सकता है. खास बात ये है कि एक्ट्रेस ने इस वीडियो में वही साड़ी पहनी है, जो उन्होंने 1988 में ‘लव कुश कांड’ में पहनी थी. ऑरेंज साड़ी, लाल बिंदी और मांग में सिंदूर उनके सीता लुक को जस्टिफाई कर रहे हैं.














दीपिका को सीता के रूप में देख फैंस खुश


दीपिका चिखलिया को एक बार फिर सीता मां के रूप में देखकर उनके फैंस काफी खुश हो रहे हैं. एक यूजर ने कहा, “आपको देखकर वो पुराने दिन याद आ गए. सीरियसली बचपन में आपको देखकर रोने लग जाते थे.” एक यूजर ने कहा कि भगवान ने आप सभी को कलयुग का राम और सीता बना दिया है. एक अन्य ने कहा, “मैंने रियल में सीता मां को नहीं देखा होगा, लेकिन वह आपकी जैसी दिखती होंगी.” इस तरह दीपिका चिखलिया के लुक को देख लोगों ने जमकर तारीफ की.
















कुछ समय पहले ही दीपिका और अरुण ने अनाउंस किया था कि एक बार फिर दोनों पर्दे पर साथ दिख सकते हैं. प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा डिटेल तो सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों एक फिल्म में साथ काम करेंगे.


यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: माया की चाल होगी कामयाब, अनुज खत्म करेगा अनुपमा का चैप्टर, तोड़ेगा छोटी अनु से किया वादा