Rajshekhar Upadhyay: रामानंद सागर की 'रामायण' का हर किरदार लोगों के दिलों में आज भी बसा हुआ है. हर कोई इन किरदारों की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए बेताब रहता है. 'रामायण' में राम, सीता, लक्ष्मण और रावण के अलावा एक और ऐसा किरदार था जिसकी आवाज सुनकर ही दर्शक को काफी उत्सुकता होने लगती थी.
अब ऐसे दिखते हैं 'रामायण' के जामवंत
जी हां हम बात कर रहे हैं 'रामायण' में जामवंत का किरदार निभाने वाले राजशेखर उपाध्याय की. जामवंत के रोल में दर्शकों को इनकी आवाज ने हर किसी को फैन बना दिया था. बता दें कि बचपन से ही राजशेखर को एक्टिंग में बेहद दिलचस्पी थी. राजशेखर उपाध्याय शुरू से ही रंगमंच से जुडे थे और वह रामलीला में भी हिस्सा लिया करते थे.
36 साल बाद पहचानना हो जाएगा मुश्किल
जामवंत के किरदार के लिए श्रीकांत राजशेखर उपाध्याय को जाना तो जाता है, लेकिन उनके असली चेहरे के दीदार को लेकर फैंस आज भी काफी एक्साइटेड रहते हैं. इसी बीच एक्टर का नई तस्वीरें सामने आई हैं.
इन तस्वीरों में श्रीकांत राजशेखर उपाध्याय को पूज्य श्री प्रेमानंद जी महाराज के दरबार में देखा जा सकता है. इसमें एक्टर गुरुजी से मुलाकात करते हुए दिख रहे हैं. इस मुलाकात के दौरान गुरुजी ने श्रीकांत के किरदार की तारीफ भी की. साथ ही एक्टर से जामवंत की आवाज में अपना डायलॉग सुनाने की भी दरख्वास्त की.
ऐसा कहा जाता है कि जब राजशेखर बनारस में पढ़ाई करते थे तो उस वक्त रामनगर की मशहूर रामलीला में अभिनय भी करते थे. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक द्वापर युग में जामवन्त ने कोहिनूर हीरे को धारण किया था. इस हीरे को तब स्यमंतक मणि कहा जाता था.