जब बीच पर नहाने गए 'रामायण' के 'राम' के पीछे दौड़ने लगे थे लोग, अरुण गोविल से मिलकर नीचे लेटकर किया था दंडवत प्रणाम
Arun Govil Mauritius Trip: रामायण के राम बनकर अरुण गोविल ने हर किसी के दिल में अपनी अलग जगह बना ली थी. लोग आज भी उन्हें पूजते हैं.
When People Fell At Arun Govil Feet: रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाकर अरुण गोविल घर-घर में फेमस हो गए थे. लोग उन्हें भगवान की तरह पूजने लगे थे. वो जहां भी जाते थे उन्हें देखने के लिए ढेर सारे लोग इकट्ठा भी हो जाते थे. देश नहीं बल्कि विदेशों में भी अरुण गोविल की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी थी. उन्होंने एक बार अपनी विदेश की ट्रिप का किस्सा सुनाया था. जिसमें एक बार वो खुद डर गए थे क्योंकि एक साथ इतने सारे लोग उनके पास आ गए थे. लेकिन उन लोगों ने अरुण गोविल के पास आकर जो किया उसे देखने के बाद हर कोई फैंस की तारीफ करने से पीछे नहीं हटेगा.
रामायण की कास्ट एक बार द कपिल शर्मा शो में गई थी. जहां पर अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी ने कई किस्से सुनाए थे. ऐसे-ऐसे किस्से जिसके बारे में किसी ने कभी सुना भी नहीं होगा. उन्होंने अपने मॉरिशस ट्रिप का किस्सा सुनाया था.
लोगों ने किया दंडवत प्रणाम
अरुण गोविल ने बताया- मैं और मेरी पत्नी हॉलीडे मनाने के लिए मॉरिशस गए गए हुए थे. हम बीच पर नहाने के लिए जा रहे थे. हम जैसे ही अपने होटल से निकले और रोड क्रॉस करने लगे तभी हमारे पास 2-3 कार आकर रुकीं. उन गाड़ियों से लोग बाहर निकलने लगे और हमारी तरफ बढ़ रहे थे. ये देखकर मैं थोड़ा घबरा गया था. लेकिन वो सारे लोग आए और उन्होंने सड़क पर लेट दंडवत प्रणाम किया. ये देखकर मैं चौक गया था. उसके बाद मैंने उन्हें उठाया और उनसे मिला.
अरुण गोविल ने बताया था कि इस किरदार ने उन्हें बहुत प्यार दिया. भगवान राम का किरदार निभाकर वो घर-घर में फेमस हो गए थे. मगर रामायण खत्म होने के बाद ये ही किरदार उनके करियर को खा गया था. कोई भी प्रोड्यूसर उनके साथ काम करने को तैयार नहीं था. जिसकी वजह से 14 साल तक वो काम के लिए तरसते रहे थे.