'रावण और विराट कोहली का हेयरकट सेम है...' Adipurush में Saif Ali Khan के लुक पर भड़के रामायण के लक्ष्मण
Sunil Lahri On Adipurush: सैफ अली खान ने आदिपुरुष में लंकेश का किरदार निभाया है. उनके लुक पर सुनील लहरी ने सवाल उठाए हैं.
Adipurush Controversy: प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को हर तरफ से आलोचना ही मिल रही है. लोग डायलॉग्स और वीएफएक्स को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. सिर्फ ऑडियन्स ही नहीं बल्कि साल 1987 में आए सीरियल रामायण की स्टारकास्ट भी खुश नहीं है. हाल ही में सीरियल में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके एक्टर सुनील लहरी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. आदिपुरुष देखने के बाद उन्होंने रावण के लुक पर सवाल खड़े किए हैं.
आदिपुरुष को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है. ये साल 2023 की मोस्ट अवेटिड फिल्म थी और इसका बजट भी बहुत ज्यादा था. जिसे पूरा करने में मेकर्स को मुश्किल होने वाली है. इस फिल्म में हनुमान के डायलॉग्स को लेकर बवाल हो रहा है और पूरे देश में बैन करने को लेकर प्रदर्शन भी हो रहा है. इस विवाद के बीच सुनील लहरी ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा- मेकर्स ने सब खराब कर दिया है.
अलग दिखाने के नाम पे सत्यनाश- सुनील लहरी
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सुनील लहरी ने कहा- मुझे समझ नहीं आ रहा है आदिपुरुष के मेकर्स ये किसके लिए कर रहे हैं. ना कहानी है, ना कहानी को सही से बताया गया है और ना ही किरदारों को सही से दिखाया गया है. सब कुछ हेवायर है. अलग दिखाने के नाम पर सत्यनाश कर दिया.
सुनील ने आगे कहा कि ओम राउत के डायरेक्शन में कोई इमोशनल कनेक्ट नहीं है. साथ ही उन्होंने किरदारों के बारे में बात की.
सैफ के लुक पर किया कमेंट
सुनील ने सैफ के लुक पर भी सवाल उठाए और इसकी तुलना विराट कोहली के साथ की. सैफ ने फिल्म में लंकेश का किरदार निभाया है. सुनील ने कहा- राम और लक्ष्मण में कोई फर्क नहीं है. दोनों का लुक और व्यवहार एक जैसा ही है. वहीं रावण ब्लैकस्मिथ बना है जो लोहा को तोड़ रहा है. इसकी क्या जरुरत है. मेघनाथ के ढेर सारे टैटू हैं और इन किरदारों के हेयरस्टाइल बेकार हैं. रावण का हेयरकट विराट कोहली जैसा है. ये शर्मनाक है.
ये भी पढ़ें: Adipurush: रामायण के राम को आदिपुरुष के मेकर्स पर आया गुस्सा, बोले- भगवान को इस फैशन में क्यों...