Lalita Pawar Birthday Special: बॉलीवुड से टीवी इंडस्ट्री तक में काम कर चुकी एक एक्ट्रेस ऐसी रहीं, जिन्होंने काफी तकलीफें झेलीं. करियर में उतार-चढ़ाव आया, एक्सीडेंट ने चेहरा बिगाड़ा, पति-बहन ने धोखा दिया, लेकिन मजाल है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में हार मानी हो. हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रह चुकी ललिता पवार (Lalita Pawar) की. ललिता को रामानंद सागर के पौराणिक शो ‘रामायण’ (Ramayan) की मंथरा (Manthara) के रूप में जाना जाता है. आज यानी 18 अप्रैल 2023 को उनकी बर्थ एनिवर्सरी है. आइए उनके आखिरी पल के बारे में बताते हैं.
कैसे हुई थी ललिता पवार की मौत?
ललिता पवार का निधन 22 फरवरी 1998 को उनके बंगले में हुई थी. ललिता मुंह के कैंसर से पीड़ित थीं. पुणे में वह अपना इलाज करा रही थीं और बहुत दर्द में थीं. एक बार उन्होंने यहां तक कह दिया था कि उन्होंने कई बुरे रोल किए हैं, शायद इसी की उन्हें सजा मिल रही है. जब उनका निधन हुआ तब वह बंगले में बिल्कुल अकेले थीं, उनके पति अस्पताल में भर्ती थे. कोई भी मंथरा के पास नहीं था. निधन के तीन बाद ये बात उनके परिवार वालों को पता चली थी. उनके बेटे ने उन्हें फोन किया था, रिसीव न होने पर फैमिली बंगले पर पहुंची और वहां उनकी लाश मिली थी.
ललिता पवार का कैसे बर्बाद हुआ करियर?
बचपन से ही ललिता पवार हिंदी सिनेमा की सक्सेसफुल हीरोइन बनना चाह रही थीं. वह अपने करियर में आगे बढ़ ही रही थीं कि उनके साथ एक हादसा हो गया. ‘जंग ए आजादी’ फिल्म के सेट पर उनके को-स्टार ने ललिता को इतनी जोर का तमाचा मार दिया था कि उनके कान से खून बहने लगा था. वह एक साइड से पैरालाइज्ड हो गईं और उनकी एक आंख भी खराब हो गई. इसकी वजह से उन्हें कभी लीड रोल तो नहीं मिला, लेकिन साइड रोल से भी उन्होंने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की.
बहन ने ही उजाड़ा ललिता का घर?
ललिता पवार ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली शादी फिल्म मेकर गणपतराव से हुई थी, जिन्होंने एक्ट्रेस की छोटी बहन के साथ मिलकर उन्हें धोखा दिया था. दोनों का अफेयर चल रहा था. बात पता चलने पर ललिता का दिल टूट गया था. हालांकि, उन्होंने प्यार को दूसरा मौका दिया और फिल्म मेकर राजकुमार गुप्ता से दूसरी शादी की थी. राजकुमार से उन्हें एक बेटा जय पवार हैं.
यह भी पढ़ें- Debina Bonnerjee Birthday: रील लाइफ के राम-सीता ने दो बार क्यों की थी शादी? वजह जानकर चौंक जाएंगे आप