Adipurush: रामायण के राम को आदिपुरुष के मेकर्स पर आया गुस्सा, बोले- भगवान को इस फैशन में क्यों...
Adipurush Controversy: आदिपुरुष के मेकर्स को क्रिटिक, ऑडियन्स और सेलेब्स सभी की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. अब अरुण गोविल ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.
![Adipurush: रामायण के राम को आदिपुरुष के मेकर्स पर आया गुस्सा, बोले- भगवान को इस फैशन में क्यों... ramayan ram aka arun govil slams adipurush makers says why do you want to touch god in fashion Adipurush: रामायण के राम को आदिपुरुष के मेकर्स पर आया गुस्सा, बोले- भगवान को इस फैशन में क्यों...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/b53d884d7925db07b52453df1865e89d1687238572428355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adipurush Controversy: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' जब से रिलीज हुई है सुर्खियों में बनी हुई है. ये फिल्म अपने डायलॉग्स को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई है. ज्यादातर लोग इस फिल्म की आलोचना ही कर रहे हैं. रामानंद सागर के सीरियल रामायण को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था. इस शो में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को आज भी लोग भगवान की तरह पूजते हैं. आदिपुरुष में हनुमान के डायलॉग्स को लेकर हुई कंट्रोवर्सी के बाद अरुण गोविल मेकर्स पर भड़के हैं. उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया है.
आदिपुरुष में डायलॉग को लेकर हुई कंट्रोवर्सी के बाद मेकर्स ने ऑडियन्स से माफी मांग ली है और कहा है कि वह जल्द ही डायलॉग्स को लेकर बदलाव करेंगे. अरुण गोविल ने रामायण को लेकर किए जाने वाले एक्सपेरिमेंट पर सवाल उठाए हैं.
नई चीजें क्यों लाना चाहते हैं
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में अरुण गोविल ने कहा- मैं ये मानता हूं कि हमे लोगों को पागल नहीं बनाना चाहिए. हम बहुत ही संवेदनशील लोग हैं, भारतीय अपने धर्म को लेकर बहुत संवेदनशील होते हैं. हम हिंदू बहुत संवेदनशील होते हैं. दूसरे धर्म भी संवेदनशील होते हैं लेकिन कोई भी यहां दूसरे धर्म के साथ ऐसा नहीं करता है. क्यों, क्यों हमेशा हम? वह एक्सपेरिमेंट क्यों कर रहे हैं? वह कहना क्या चाहते हैं?
अरुण गोविल ने आगे कहा- वह लोगों को पागल क्यों बनाना चाहते हैं. वह नई चीजें क्यों लाना चाहते हैं, क्यों नई चीजें ट्राई करना चाहते हैं? हमे अकेला छोड़ दें, भगवान को इस फैशन में क्यों ढालना चाहते हैं. इसकी जरुरत क्या है? और भी कई विषय हैं. वहां पर अपनी क्रिएटिविटी कीजिए. आप ये सब करके साबित क्या करना चाहते है?
बता दें इससे पहले रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके सुनील लहरी और माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया भी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. हर किसी को रामायण के साथ ये छेड़छाड़ पसंद नहीं आ रही है.
आदिपुरुष में प्रभास और कृति सेनन के साथ सनी सिंह और सैफ अली खान भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म के डायलॉग मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं.
ये भी पढ़ें: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर असित मोदी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)