रामायण: केवट का रोेल मांगने आए इस गुजराती एक्टर को देखकर रामानंद सागर ने कहा- मेरी रामायण का लंकेश मुझे मिल गया
रामायण सीरियल में जब बात रावण के किरदार की आई तो सभी ने बॉलीवुड खलनायक अमरीश पुरी का नाम आगे रखा. लेकिन ये रोल गुजरती थिएटर के एक कलाकार के हाथ आया कैसे आइए जानते हैं.
Ramayan: रामायण सीरियल का दूरदर्शन पर पुन: प्रसारण हो रहा है. जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. रामायण का हर पात्र लोगों को प्रभावित करता है. इस समय राम और रावण के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है. रावण का किरदार अरविंद त्रिवेदी ने निभाया था लेकिन इस किरदार के लिए वे रामानंद सागर की पहली पसंद नहीं थे.
रामानंद सागर ने जब रामायण सीरियल को बनाने की प्रक्रिया शुरू की तो पात्रों का चयन एक बड़ी चुनौती थी. राम के लिए उन्होंने अरुण गोविल का चयन किया. इसी प्रकार सीता के लिए दीपिका चिखलिया, दारा सिंह हनुमान, विजय अरोरा मेघनाद और लक्ष्मण के लिए सुनील लहरी को चुना गया. लेकिन जब बारी रावण के किरदार को निभाने की आई तो रामानंद सागर पशोपेश में पड़ गए.
रामायण में भगवान राम का किरदार जितना स्ट्रांग है उतना ही रावण का. इसलिए रामानंद सागर रावण के लिए एक ऐसे कलाकार की खोज में लगे थे जो किसी भी मायने में कमतर न आंका जाए. रामानंद सागर रावण के किरदार को लेकर बहुत अधिक गंभीर थे. एक तरह से कहें कि वे इस किरदार में इस तरह से डूब चुके थे कि उन्हें कोई भी कलाकार इस रोल के लिए फिट ही नजर नहीं आ रहा था. फिर एक दिन भगवान राम का किरदार निभा रहे एक्टर अरुण गोविल और अन्य कलाकारों ने रामानंद सागर को रावण के लिए बॉलीवुड के मशहूर खलनायक अमरीश पुरी का नाम सुझाया. लेकिन ये बात आगे नहीं बढ़ पाई.
फिर एक दिन गुजरती थिएटर के एक बड़ा कलाकर रामायण में केवट का रोल करने के लिए रामानंद सागर के पास आया. इस कलाकर का नाम था अरविंद त्रिवेदी. अरविंद त्रिवेदी रामायण मे केवट का रोल निभाने की इच्छा लेकर आए थे. रामानंद सागर ने इस कलाकार को केवट के डायलॉग पढ़ने के लिए दिए. रिहर्सल के बाद जब अरविंद त्रिवेदी जाने लगे तो अचानक रामानंद सागर ने उन्हें आवाज दी- रूको. जब अरविंद त्रिवेदी पीछे मुड़े तो रामानंद सागर ने कहा 'मुझे मेरी रामायण का रावण मिल गया है. अरविदं त्रिवेदी तुम्ही मेरी रामायण के लंकेश हो'. बाद में इस किरदार को छोटे पर्दे पर अरविंद त्रिवेदी ने इस तरह से जीवंत किया कि लोग उन्हें रावण मानने लगे.
Sanjeevani Booti: संजीवनी बूटी का पता बताने वाले सुषेण वैद्य कौन थे, हनुमान जी ने क्या किया उनके साथ