Ramayan: रामानंद सागर का धार्मिक सीरियल 'रामायण' आज भी हर इंसान की पसंद है. लोग सालों पहले टेलिकास्ट हुए इस टीवी सीरियल के एपिसोड आज भी देखते हैं. लॉकडाउन में भी कुछ यही हाल था. सालों पहले इस टीवी सीरियल का जब प्रसारण होता था तो सड़कें सूनी पड़ जाती थीं. लोग टीवी के सामने इकट्ठे हो जाते थे. उसी समय का याद करते हुए लॉकडाउन के समय घरों में कैद लोगों के लिए दूरदर्शन पर फिर इस सीरियल को दिखाया गया. उम्मीद की जा रही थी इस सीरियल से लोगों का मनोरंजन होगा. हालांकि लोगों का मनोरंजन तो हुआ ही साथ ही इसके एक एपिसोड ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर दिया.
लोगों में देखी गई दीवानगी
रामायण सीरियल में लक्ष्मण और मेघनाद का युद्ध तो आपको याद ही होगा. इस सीरियल को लॉकडाउन के समय 2020 में फिर टेलीकास्ट किया गया था. जब पहली बार इस सीरियल को 90 के दशक में दिखाया गया था तो लोगों इसे देखने के लिए अपना सारा काम रोक देते थे. यही कुछ हाल लॉकडाउन में भी देखने को मिला और इसे दूसरी बार जब टेलीकास्ट किया गया तो लोगों में फिर वही जुनून देखने को मिला.
लक्ष्मण और मेघनाद के युद्ध ने रचा था इतिहास
रामायण में जब लक्ष्मण और मेघनाद का युद्ध दिखाया गया तो इसने इतिहास रच दिया और इस एपिसोड को 77.7 मिलियन यानी 7.7 करोड़ लोगों ने देखा था. जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था. इस एपिसोड ने सबसे ज्यादा व्यूअरशिप के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया था.
सुनील लहरी लक्ष्मण तो विजय अरोड़ा ने निभाया था मेघनाद का रोल
रामायण के सभी किरदार काफी फेमस हैं. इस टीवी सीरियल में काम करने वाला हर कलाकार उसके रोल से फेमस हो गया. बता दें कि रामायण में सुनील लहरी ने लक्ष्मण तो विजय अरोड़ा ने राम का रोल प्ले किया था. जिन्हें अब उनके इस आइकॉनिक रोल के लिए याद किया जाता है.
यह भी पढ़ें: Salman Khan Death Threat: सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ पुलिस ने जारी किया लुक आउट नोटिस