रामायण सीरियल की शूटिंग से जुड़ी खास बातें जो आप नहीं जानते होंगे
रामायण सीरियल एक बार फिर से प्रसारित किया जा रहा है. रामायण को फिर से दूरदर्शन पर प्रसारित किया जा रहा है. 28 मार्च से इस सीरियल का रिपीट टेलीकास्ट किया जा रहा है. जो अन्य सीरियल की तुलना में काफी लोकप्रिय हो रहा है. यानि की आज भी रामायण की लोकप्रियता बरकरार है.
![रामायण सीरियल की शूटिंग से जुड़ी खास बातें जो आप नहीं जानते होंगे Ramayan Serial Shooting Ramanand Sagar Ramayan retelecasting on Doordarshan रामायण सीरियल की शूटिंग से जुड़ी खास बातें जो आप नहीं जानते होंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/30204626/ramayan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ramayan: रामायण सीरियल का निर्माण रामानंद सागर ने किया था. यह सीरियल 1987 में पहली बार दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था. जिस दिन इस सीरियल को प्रसारित किया उस दिन तारीख थी 25 जनवरी 1987. 33 साल बाद इस सीरियल को पुन: दिखाया जा रहा है. लॉकडाउन के समय इस सीरियल का प्रसारण किया जा रहा है जिस दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. उस समय जब टीवी का इतना प्रसार भी नहीं हुआ था तब इस सीरियल को करीब 10 करोड़ लोग हर सप्ताह देखते थे.
इस सीरियल को बनाने में रामानंद सागर को इतनी दिक्कत नहीं हुई जितना की इस सीरियल को पास करने में उन्हें दिक्कतों को सामना करना पड़ा. इसके लिए रामानंद सागर को बहुत मेहनत करनी पड़ी. लेकिन रामानंद सागर ने हार नहीं मानी. अंत में सीरियल को प्रसारित करने की मंजूरी मिली. रामायण के प्रसारित होते ही लोकप्रियता के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए.
रामायण सीरियल की शूटिंग के लिए लोकेशन का चयन भी एक बड़ा सवाल था. तमाम लोकेशन के देखने के बाद यह तय किया गया कि गुजरात-महाराष्ट्र की सीमा से उमरगाम इलाके में सेट लगाकर शूटिंग की जाएगी. शुरुआत में इसी स्थान पर सीरियल की शूटिंग की गई.सीरियल की शूटिंग सोमवार से गुरुवार तक की जाती थी. ज्यादातर शूटिंग रात के समय की जाती थी जो सुबह तड़के तब चलती थी. शूटिंग के समय सेट पर 200 से 300 लोग काम किया करते थे.
गुरुग्राम में लंका दहन की शूटिंग अर्पणा नाम के स्टूडियो में की गई थी. जबकि राम सेतु के निर्माण का दृश्य चेन्नई में शूट किया गया था. 31 जुलाई 1988 को रामायण सीरियल का अंतिम एपिसोड प्रसारित किया गया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)