जब ‘रामायण’ की 'सीता' को शो के इस एक्टर से हो गया था प्यार, शादी से ठीक पहले इस वजह से टूट गया था रिश्ता
Neil Bhatt Neha Sargam Relationship: एक वक्त था, जब टिनसेल टाउन के फेवरेट कपल्स में से एक नील भट्ट और नेहा सरगम की लव स्टोरी की खूब चर्चा थी, लेकिन शादी से पहले ही दोनों अलग हो गए थे.
![जब ‘रामायण’ की 'सीता' को शो के इस एक्टर से हो गया था प्यार, शादी से ठीक पहले इस वजह से टूट गया था रिश्ता Ramayan Sita Aka Neha Sargam and Lakshman Neil Bhatt relationship breakup reason and marriage plans जब ‘रामायण’ की 'सीता' को शो के इस एक्टर से हो गया था प्यार, शादी से ठीक पहले इस वजह से टूट गया था रिश्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/14/c3b86758307f7c4ddd72c74d76af84001673671561020454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neil Bhatt Relationship With Neha Sargam: छोटे पर्दे पर कई जोड़ियां बनीं और बिगड़ीं. एक साथ काम करते-करते सेलेब्स अक्सर एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. कई बार उनका रिश्ता जिंदगी भर का होता है और कभी-कभी उनका रिलेशनशिप शादी तक पहुंचने के बाद भी वे अलग हो जाते है. टिनसेल टाउन में भी एक ऐसा कपल रह चुका है, जिसने अपनी क्यूट केमिस्ट्री से कपल गोल्स दिया, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. हम बात कर रहे हैं नील भट्ट और नेहा सरगम (Neil Bhatt Neha Sargam Relationship) की.
नील भट्ट और नेहा सरगम की लव स्टोरी
नील भट्ट (Neil Bhatt) और नेहा सरगम (Neha Sargam) टीवी के सबसे चर्चित कपल हुआ करते थे. उन्होंने भले ही एक-दूसरे संग अपने रिश्ते को दुनिया के सामने कबूल नहीं किया था, लेकिन उनकी साथ में मौजूदगी, पार्टी, रोमांटिक तस्वीरें और डिनर डेट देख साफ पता चलता था कि वे प्यार में हैं. उनकी मुलाकात साल 2012 में आए टीवी शो ‘रामायण: सबके जीवन का आधार’ (Ramayan: Sabke Jeevan Ka Aadhar) के सेट पर हुई थी.
शादी से पहले हो गया था ब्रेकअप
शो में नेहा सरगम ने सीता का रोल प्ले किया था, वहीं नील भट्ट ‘लक्ष्मण’ के रोल में दिखाई दिए थे. शो भले ही एक साल तक चला था, लेकिन इस दौरान सीता बनी नेहा और लक्ष्मण बने नील के बीच प्यार पनपने लगा था. कहा जाता है कि साल 2013 से दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया था. दोनों 3 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे और जल्द ही शादी भी करने वाले थे. उन्होंने अपनी शादी की प्लानिंग भी कर ली थी. हालांकि, शादी होने से पहले ही उन्होंने एक-दूसरे से नाता तोड़ लिया था. कहा जाता है कि, पर्सनल डिफ्रेंसेस की वजह से दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. टेलीचक्कर के मुताबिक, दोनों ब्रेकअप से टूट गए थे.
फिलहाल, नील भट्ट ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में पाखी बनीं ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) से शादी कर ली है. साल 2021 में दोनों ने एक साल की डेटिंग के बाद सात फेरे ले लिए थे. वहीं, नेहा करियर पर ध्यान दे रही हैं. उन्हें आखिरी बार ‘यशोमति मैय्या के नंदलाला’ में देखा गया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)