Dipika Chikhlia House: रामायण में सीता का किरदार निभाकर दीपिका चिखलिया घर-घर में छा गई थीं. दीपिका को आज भी लोग सीता मां की तरह पूजते हैं. उन्हें देखते ही उनके पैर छूने के लिए पहुंच जाते हैं. दीपिका चिखलिया ने रामायण के बाद भी कई शोज किए हैं लेकिन उन्हें उतना प्यार नहीं मिला जितना सीता मां के किरदार से मिला है. दीपिका चिखलिया ऑन स्क्रीन एकदम कूल हैं. वो एक आलीशान घर में रहती हैं. उनका घर देखकर हर कोई चौंक जाता है. कोरियोग्राफर फराह खान हाल ही में एक्ट्रेस दीपिका के घर गई थीं. जहां पर उनका घर देखकर वो एकदम चौंक गई हैं.


कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों एक शो कर रही हैं जिसमें वो सेलेब्स के घर एक खास डिश खाने के लिए जाती हैं या उन्हें अपने घर बुलाकर उनसे अपनी किचन में उनकी स्पेशल रेसिपी बनवाती हैं. इस बार फराह खान दीपिका चिखलिया के घर गई थीं. जहां पर उन्होंने फैंस को दीपिका के घर की झलक भी दिखाई है.


घर देखकर हो गई शॉक्ड
फराह खान को दीपिका का घर बहुत पसंद आया. जैसे ही वो उनके घर के अंदर गई तो इतना सुंदर घर देखकर चौंक गईं. फराह को दीपिका का लिविंग रूम बहुत पसंद आया है. दीपिका का लिविंग रूम बहुत बड़ा है. जिसमें कई लोगों की सीटिंग का इंतजार किया हुआ है.



रामायण की 'सीता' का है करोड़ों का आलीशान घर, लिविंग रूम देखकर फटी फराह खान की आंखें


घर सजाने का बहुत शौक है
फराह ने दीपिका को कहा कि उनका घर बहुत सुदंर है. जिसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें घर सजाने का बहुत शौक है. उनका घर बहुत बड़ा है. साथ ही किचन भी बहुत सुंदर है.






बनाई ये खास डिश
दीपिका ने फराह को अपनी स्पेशल दाल ढोकली बनाकर खिलाई. जिसे खाते ही फराह उनकी फैन हो गई हैं. दीपिका ने फराह को डिश खिलाने के साथ फैंस संग रेसिपी भी शेयर की है.


ये भी पढ़ें: 'देवा’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के किसिंग सीन पर लगा कट