Dipika Chikhlia Love Story: दीपिका चिखलिया ने भले ही कई हिंदी, साउथ और भोजपुरी फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें ‘रामायण’ (Ramayan) सीरियल में ‘सीता’ के किरदार के लिए ही पहचाना जाता है. साल 1987 में आए रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के पौराणिक शो ‘रामायण’ में दीपिका चिखलिया ने सीता के किरदार को इस तरह जिया की, वह असल जिंदगी में भी सीता कहलाने लगीं. आप सभी दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) के ऑन-स्क्रीन राम से वाकिफ होंगे, लेकिन क्या आप उनके रियल लाइफ राम से मिले हैं? अपने रियल लाइफ राम से मिलने से लेकर शादी करने तक, दीपिका चिखलिया की लव स्टोरी बहुत दिलचस्प है.    


दीपिका और हेमंत की पहली मुलाकात


दीपिका चिखलिया ने 22 नवंबर 1991 में ही अपने रियल लाइफ ‘राम’ उर्फ हेमंत टोपीवाला (Dipika Chikhlia Husband Hemant Topiwala) के साथ शादी की थी. हेमंत एक बिजनेसमैन हैं, जो कभी ‘श्रंगार’ नाम से एक कॉस्मेटिक ब्रांड के मालिक हुआ करते थे. दीपिका ने एक बार बताया था कि हेमंत से उनकी पहली मुलाकात कैसे हुई थी. दीपिका की हेमंत से पहली मुलाकात उनकी डेब्यू फिल्म ‘सुन मेरी लैला’ के सेट पर हुई थी, जब एक सीन के लिए उन्हें ‘श्रंगार काजल’ का एड करना था. उस वक्त हेमंत शूट देखने के लिए सेट पर आए थे और तभी उन दोनों की पहली मुलाकात हुई थी.






कैसे हुआ दीपिका-हेमंत को प्यार?


दीपिका ने बताया था कि पहली मुलाकात के बाद वह और हेमंत भले ही अपने-अपने काम में बिजी हो गए थे, लेकिन अक्सर दोनों को एक-दूसरे की याद आती रहती थी. हेमंत पढ़ाई के साथ-साथ पिता के बिजनेस में हाथ बटाने लगे थे और दीपिका इंडस्ट्री में करियर बनाने में बिजी हो गई थीं. सालों बाद दोबारा दोनों की नजरें टकराईं. दूसरी बार हेमंत और दीपिका की मुलाकात ब्यूटी पार्लर में हुई. इसके बाद एक फैमिली फ्रेंड के जरिए दोनों 28 अप्रैल 1991 को मिले. उनके बीच दो घंटे तक बातचीत हुई और इन्हीं दो घंटों में दोनों ने हमेशा-हमेशा के लिए साथ रहने का फैसला कर लिया.






दीपिका की शादी और बच्चे


दीपिका और हेमंत ने घर आकर अपने-अपने पैरेंट्स को अपने लाइफ पार्टनर के बारे में बताया और एक दिन बाद ही यानी 29 अप्रैल 1991 को सगाई कर ली थी. उसी साल वे शादी के बंधन में भी बंध गए थे. कपल की दो बेटियां हैं, जिनका नाम जूही और निधि है.


यह भी पढ़ें- Neha Marda की प्रेग्नेंसी के लास्ट फेज में आई कॉम्प्लिकेशन, अस्पताल में भर्ती हैं एक्ट्रेस