Ramayan में राम का रोल निभाने के लिए अरुण गोविल ने ली थी कितनी सैलरी? दीपिका चिखलिया से ज्यादा दारा सिंह ने चार्ज किए थे पैसे
Ramayan Star Cast Fees: रामायण में अरुण गोविल-दीपिका चिखलिया जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आए थे. आइए जानते हैं स्टार्स ने शो के लिए कितनी फीस चार्ज की थी.
Ramayan Star Cast Fees: रामानंद सागर की रामायण टीवी के मोस्ट पॉपुलर मायथोलॉजिकल शोज में से एक हैं. शो आज भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं. रामायण में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया जैसे स्टार्स नजर आए थे, जिन्हें फैंस ने भर-भर कर प्यार दिया. फैंस आज भी उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं. लॉकडाउन में जब रामायण का री-रन हुआ तो फैंस ने दिल खोलकर प्यार लुटाया. रामायण के एक एपिसोड ने तो वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
सीरियल में लक्ष्मण और मेघनाथ के बीच युद्ध दिखाया गया तो इस एपिसोड ने इतिहास रच दिया. इस एपिसोड को 7.7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा था. शो के हर एक्टर को फैंस ने पसंद किया, लेकिन क्या आपको पता है कि शो में किस एक्टर को कितनी सैलरी मिली थी?
कौन है रामायण के हाईएस्ट पेड एक्टर?
शो में अरुण गोविल ने भगवान राम का किरदार निभाया था. अरुण गोविल शो के हाईएस्ट पेड एक्टर थे. टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, अरुण गोविल ने पूरे शो के लिए 40 लाख रुपये चार्ज किए थे. हालांकि, वहीं शो में सीता मां का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया को अरुण गोविल की आधी सैलरी मिली थी. एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया को 20 लाख रुपये फीस मिली थी. दीपिका की सैलरी शो में हनुमान और रावण का रोल निभाने वाले एक्टर्स से भी कम है.
सुनील लहरी को मिली कितनी फीस?
बता दें कि शो में सुनील लहरी अहम किरदार में थे. वो लक्ष्मण के रोल में नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील ने 25 लाख रुपये चार्ज किए थे. वहीं दारा सिंह (हनुमान) को 35 लाख और अरविंद त्रिवेदी (रावण) को 30 लाख रुपये फीस मिली थी. तीनों एक्टर्स ने दीपिका से ज्यादा चार्ज किया था.
रामायण के एक एपिसोड को बनाने में आया खर्चा
रामायण की बात करें तो ये 25 जनवरी 1987 में ऑनएयर हुई थी. उस वक्त रामायण के एक एपिसोड को बनाने में 9 लाख रुपये खर्चा आया था. वहीं रिपोर्ट्स हैं कि शो के एक एपिसोड से तकरीबन 40 लाख रेवेन्यू मिला था.
ये भी पढ़ें- करिश्मा कपूर को परेशान करने के लिए करीना कपूर करती थीं ये काम, बड़ी बहन ने किया खुलासा