लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर दिखाए गए रामायण सीरियल को लेकर दर्शकों के अंदर काफी दिलचस्पी जाग गई है.  दर्शक इस सीरियल के बनने के किस्से के बारे में खूब पढ़ रहे हैं. सीरियल की अचानक बढ़ी लोकप्रियता को देखते हुए सीरियल के कलाकार भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं. अरुण गोविंद ने राम का किरदार निभाया था, वहीं दीपिका चिखलिया सीता के रोल में नजर आई थीं. लक्ष्मण का किरदार सुनील लहरी ने निभाया था जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. 


एक इंटरव्यू में सुनील लहरी ने रामायण के वॉर सीन के सीक्वेल की शूटिंग के बारे में बताया है. उन्होंने अपने इंटरव्यू में जाहिर किया कि राम-रावण के बीच युद्ध की शूटिंग कैसे हुई थी. लहरी ने यह बताया था कि किस तरीके से शूटिंग के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ा था.


हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सुनील लहरी ने बताया है कि जिस वक्त वॉर का सीन शूट किया जा रहा था उस वक्त शायद ही कोई सेना वहां मौजूद रहती थी. यह सभी शूटिंग क्रोमा के जरिए होती थी.


सुनील लहरी ने कहा, ''खासतौर पर वॉर का सीन बहुत ही थका देने वाला होता था, क्योंकि बाण इस दौरान बाण के साथ शूटिंग होती थी और जिससे हमारे हाथों पर कट्ल लग जाते थे. इनको बहुत ही सावधानी से शूट किया जाता था. कई बार हमारा मनोबल गिर जाता था तो डायरेक्टर रामानंद सागर के डायरेक्शन और मोटिवेशन की वजह से हमें उल्लास मिलता और हम अपने काम पर पूरी तरीके से फोकस करते. बाद में हमें यह पता चलता कि हमने बहुत बेहतर काम किया है.''


यहां पढ़ें


भाई टोनी कक्कड़ के साथ नया गाना ला रही हैं नेहा कक्कड़, जानें उनकी फैमिली के स्ट्रगल की कहानी


महाभारत के जरिए इन कलाकारों ने किया था टीवी पर अपना डेब्यू, पढ़ें पूरी लिस्ट