Ramayan: टेलीविजन के इतिहास के सबसे चर्चित सीरियल में शुमार रामानंद सागर का रामायण सीरियल एक बार फिर डीडी नेशनल पर प्रसारित किया जा रहा है. यह सीरियल एक फिर लोकप्रियता के रिकार्ड तोड़ता दिख रहा है. लेकिन दुर्भाग्य है कि इस सीरियल को अपनी अदाकरी से यादगार बनाने वाले कई किरदार इस दुनिया को अब अलविदा कह चुके हैं.


देश में लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर रामायण सीरियल का प्रसारण किया जा रहा है. लेकिन सीरियल के प्रत्येक कलाकार को आज याद किया जा रहा है. गुमनाम के सागर में खो चुके कई कलाकारों को एक बार फिर वहीं प्यार और दुलार दर्शकों का मिल रहा है जो कभी 1988 के दौर में मिला था.


मंथरा: इस किरदार को भी लोग कभी नहीं भूल सकते हैं. अपने शानदार अभिनय से इस पात्र को टीवी जीवंत करने वाली ललिता पवार की लोकप्रियता का आलम ये था लोग उन्हें एक बुरी महिला समझने लगे थे. वे घर घर में मंथरा के रुप में पहचानी जाने लगी थीं. राम को वनवास भेजने में मंथरा की भूमिका अहम मानी जाती है. ललिता पवार हिंदी और मराठी सिनेमा काफी सक्रिय रहीं. उनका निधन रामायण के पहले प्रसारण के दौरान 1988 में हो गया था.


मेघनाद: यादों की बारात से बॉलीवुड जगत में अपनी धाक जमाने वाले विजय अरोड़ा ने इस पात्र को टीवी पर साकार किया था. मेघनाथ के किरदार में उनके अभिनय को लोगों ने खूब पसंद किया था. उनका निधन 2007 में हो गया.


कौशल्या: रामायण में राम की माता कौशल्या का किरदार जयश्री गडकर ने निभाया था. इस रोल में उनकी एक्टिंग को भी लोगों ने खूब सराहा था. वे  हिंदी और मराठी सिनेमा का बड़ा नाम थीं. इन्होंने 2008 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.


दारा सिंह: रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह को दर्शक कभी नहीं भूल सकते हैं. हनुमान के पात्र को दारा सिंह ने इस कदर निभाया कि लोग दारा सिंह को ही हनुमान समझने लगे थे. लोगों उनकी पूजा करते थे. कई कार्यक्रमों में हनुमान के विशेष भक्त के तौर पर उनका परिचय कराया जाता था. लेकिन अब वे हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनकी अदाकारी को लोग आज भी याद करते नहीं थकते हैं. उनका निधन 2012 में हुआ था.


जनक: इस पात्र को लोग आज भी नहीं भूले हैं. इतने बरस बात भी लोग जनक की याद करते हैं तो आंखों के सामने एक छवि उभरती है वह कहीं न कहीं मूलराज राजदा की ही उभरती है. जिन्होंने अपनी एक्टिंग से इस पात्र को लोगों के दिलों में ऐसा उतार दिया कि लोग उन्हें ही जनक कहने लगे थे. इनका निधन 2012 में हुआ था.


विभीषण: रामायण का जिक्र हो बात विभीषण की न हो तो ऐसा हो नहीं सकता है. रामायण मेें विभीषण का किरदार मुकेश रावल ने निभाया था. जिनका निधन 2016 में हो गया. उनका शव रेलवे ट्रैक पर मिला था.


सुग्रीव: रामायण में सुग्रीव की भूमिका श्याम सुंदर कलानी ने निभाई थी. रामायण के री-टेलीकास्ट के दो दिन बाद उनका निधन हो गया. इस सीरियल में उनके अभिनय को भी लोगों ने बहुत सराहा था. रामायण में उन्होनें बालि का भी किरदार निभाया था.


संकष्टी चतुर्थी 2020: गणेशी जी के गजानन और एकदंत बनने की ये है कथा