VIDEO: बढ़ती घरेलू हिंसा से चिंतित हुईं दीपिका चिखलिया, लोगों से की इस रोकने की अपील
लॉकडाउन की वजह से लोग अपने-अपने घरों में है. लेकिन ये सबके ठीक नहीं है. कई लोगों के साथ घरेलू हिंसा हो रही है. जिसे लेकर रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने घरेलू हिंसा का शिकार होने वाली महिलाओं की मदद करने की लोगों से अपील की है.
दूरदर्शन पर रामायण के दोबारा प्रसारण से दीपिका चिखलिया एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने ही रामायण में सीता का किरदार निभाया था. दीपिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह राष्ट्रीय महिला आयोग और अपने फैंस और फॉलोवर्स से घरेलू हिंसा रोकने की अपील करती हुईं नजर आ रही हैं.
दरअसल, लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही घरेलू हिंसा काफी बढ़ गई है. उन्होंने इसे रोकने के लिए कुछ जरूरी नंबर शेयर किए हैं. दीपिका चिखलिया ने अपने इस वीडियो में कहा, 'आज मैं आपसे एक बात कहने जा रही हूं. यह कोई पेड प्रमोशन या एनजीओ द्वारा कोई बात नहीं है. बल्कि मैं अपने दिल से एक बात आपसे शेयर करना चाहती हूं. यह बात है घरेलू हिंसा की. जब से देश में लॉकडाउन शुरू हुआ है, मैंने बहुत सारे प्रेस से ये आकड़े सुने हैं कि घरेलू हिंसा बहुत बढ़ गई है. मुझे लगा ये बात आपसे शेयर करनी चाहिए.'
यहां देखिए दीपिका चिखलिया का वीडियो मैसेज
दीपिका ने आगे कहा, 'अगर आपके इर्द-गिर्द कोई बहन, बहू, बेटी कोई भी ऐसी महिला मिले जो घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है तो कृप्या उसकी मदद करिए. इसे अनदेखा मत करिएगा. गीता में कहा गया है कि अन्याय सहना भी उतना ही बड़ा पाप है, जितना अन्याय करना. मैंने कुछ नंबर शेयर किए हैं. लेकिन जरूरी नहीं की आप उस नंबर पर कॉल करिए. आपके कोई जानकार में कोई एनजीओ है, अगर कोई भी न होत पुलिस को फोन करिएगा. ये समाज की जो बीमारी है, हम सबको अपने-अपने तरीके से लड़नी है. धन्यवाद, हम सब अच्छे नागरिक बनेंगे.'
रामायण की माता सीता दीपिका चिखालिया की कहानी, अब भी दिख जाएं तो लोग छूने लगते हैं पैर