Ramayan: राम के भाई 'भरत' की इस बीमारी से हुई थी दर्दनाक मौत,जानिए Sanjay Jog की आह भरी कहानी
Ramayana TV Show : टीवी पर राम परमभक्त भरत का किरदार निभाने वाले एक्टर संजय जोग को इस शो के जरिए दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला. फैंस आज भी भरत के किरदार में संजय जोग को बहुत याद करते हैं..
Ramanand Sagar Ramayana Bharat: रामानंद सागर की रामायण में जिसने भी काम किया वो टीवी पर हमेशा के लिए अमर हो गया है. ऐसे ही एक कलाकार हैं संजय जोग. संजय जोग ने रामानंद सागर की रामायण में श्रीराम चंद्र जी के अनुज भ्राता भरत का किरदार निभाया था. आज भी फैंस उन्हें भरत के रोल के लिए याद करते हैं. एक्टर संजय जोग ने इस शो में दर्शकों को अपने हर सीन में काफी इमोशनल कर डाला था. राम-भरत मिलाप में तो दर्शकों के आंसूं थमते नहीं थे. जब भी ये शो प्रसारित होता है तब तब लोग इस शो को उसी चाव से देखते हैं.
छोटी उम्र में दुनिया से ली विदा
राम भक्त भरत का किरदार निभाने वाले एक्टर संजय जोग के बारे में हम आपको कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं. संजय जोग अब इस दुनिया में नहीं रहे,लेकिन वह अपने फैंस के लिए आज भी अमर हैं. एक्टर ने 40 की उम्र में ही अपने प्राण त्याग दिए थे. टीवी इंडस्ट्री ने संजय जोग को लीवर फेल होने की वजह से खो दिया था.उनकी मौत की खबर से उस वक्त हर कोई सन्न रह गया था. पूरी टीवी इंडस्ट्री शोक में डूब गई थी. एक्टर ने 27 नंवबर 1995 को दुनिया से विदा ली थी. बताया जाता है कि उनके आखिरी पल बडे़ दर्द भरे थे.
संजय जोग बनना चाहते थे पायलेट
संजय जोग के बारे में ये बहुत इंट्रस्टिंग फैक्ट है कि संजय एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले एयरफोर्स पायलेट बनना चाहते थे, लेकिन उनके माता पिता ये कतई नहीं चाहते थे कि वे पायलेट बनें. इसके पीछे की वजह रही कि हिंदुस्तान-पाकिस्तान के 71 के युद्ध में उन्होंने अपने कुछ परिजनों को खो दिया था.ऐसे में लड़ाई के माहौल से ही वे बहुत डरते थे.
सब छोड़ छाड़कर खेती बाड़ी में लगा लिया था मन
ऐसे में जिंदगी में कुछ करने और आगे बढ़ने के लिए वे मुंबई जा पहुंचे. यहां उन्होंने एक्टिंग कोर्स किया और फिर 1976 में उन्होंने एक मराठी फिल्म में काम किया, जिसका नाम था सिपला. जब फिल्म नहीं चली तो उन्होंने नागपुर वापस जाने का फैसला किया. यहां आकर एक्टर के पास करने के लिए कुछ नहीं था. ऐसे में उन्होंने खेती बाड़ी करनी शुरू कर दी.
तभी उनकी किस्मत चमकी और उन्हें एक रोल मिला. ये भी एक मराठी फिल्म थी जिद जिसमें उन्हें लीड रोल के लिए मौका मिला. इसके बाद संजय ने पीछे मुड़कर नहीं देखा क्योंकि उनके करियर को रफ्तार मिल चुकी थी. फिर उन्होंने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया.
इसके बाद उनकी लाइफ में एक सुनहरा मौका आया जब उनकी मुलाकात रामानंद सागर से हुई. उन्हें इस दौरान रामायण ऑफर हुई.लेकिन ये टीवी सीरीज थी. बावजूद इसके संजय जोग ने इसे स्वीकार किया. बताया जाता है कि पहले उन्हें शो में लक्ष्मण का किरदार मिला था.लेकिन उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया.बाद में उन्हें भरत का किरदार मिला. छोटी सी उम्र में ही इतना बड़ा मुकाम हासिल करना हर किसी के बस की बात नहीं होती. एक्टर संजय जोग ने ये करके दिखाया.