रामआनंद सागर की रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले एक्टर श्याम सुंदर का निधन हो गया है. श्याम सुंदर बीते कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे और उन्होंने 6 अप्रैल को आखिरी सांस ली. जानकारी के मुताबिक श्याम सुंदर की मौत कांगड़ा में हुई है.
उनकी मौत पर 'रामायण' में राम का किरदार निभा चुके एक्टर अरुण गोविल ने शोक भी व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, रामआनंद सागर की रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्रीमान श्याम सुंदर जी अब हमारे बीच नहीं रहे. वो एक बेहतरीन व्यक्तित्व के व्यक्ति थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
साथ ही रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाते नजर आने वाले एक्टर सुनील लहरी ने भी श्याम सुंदर को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया, ''सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्याम कलानी जी के निधन की जानकारी मिली, मैं उनके निधन से दुखी हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस पीड़ा को सहने की हिम्मत दे.''
आपको बता दें कि श्याम सुंदर कलानी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत रामायण से ही की थी. हालांकि इससे उनके करियर को बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ. बता दें कि रामायण भारतीय टेलीविजन इतिहास का सबसे सफल सीरियल माना जाता है. दूरदर्शन पर रामयाण का पहली बार प्रसारण 1987 में हुआ था. टेलीविजन पर आते ही रामयाण ने लोकप्रियता के सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे.
अब देश में कोरोना के चलते चल रहे लॉकडाउन के चलते रामायण का प्रसारण फिर से दूरदर्शन पर किया जाने लगा है. रामायण के रीटेलिकास्ट को भी दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.