नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया हुआ है. फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी जगत तक में किसी तरह की कोई शूटिंग नहीं हो रही है. यही वजह है कि दूरदर्शन पर कई पुराने और मशहूर टीवी सीरियल को दोबारा प्रसारित किया जा रहा है. इसकी शुरुआत मशहूर पौराणिक धारावाहिक ‘रामायण’ के साथ हुई.


टीवी पर दोबारा ‘रामायण’ शुरू होते ही इसके सभी सितारे अचानक सुर्खियों में आ गए. राम से लेकर रावण और सीता तक का रोल अदा करने वाले अभिनेता-अभिनेत्री चर्चा का विषय बन गए. इस बीच रामायण में सीता का रोल निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी के साथ नजर आ रही हैं.


ये भी पढ़ें: टीवी पर 'रामायण' में 'सीता-हरण' देख इमोशनल हुए 'रावण' अरविंद त्र‍िवेदी, देखें वीडियो 


आपको बता दें कि यह तस्वीर कई साल पुरानी है. ये तस्वीर तब की है जब दीपिका चिखलिया चुनाव मैदान में उतरी थीं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, “एक पुरानी तस्वीर जब मैं बड़ौदा (अब वडोदरा) से चुनाव लड़ने के लिए खड़ी हुई थी. बिल्कुल दाएं तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. उनके बाद लालकृष्ण आडवाणी जी फिर मैं और इलेक्शन के इनचार्ज नलिन भट्ट.” इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए दीपिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग भी किया है.



गौरतलब है कि दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारित हो रहे रामायण को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसके पहले हफ्ते की टीआरपी इस बात की गवाही दे रही है कि लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. 'रामायण' के अलावा और भी कई मशहूर सीरियल्स को दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारित किया जा रहा है.