रमजान के महीने में इमोशनल हुईं Dipika Kakar Ibrahim, नहीं थमे आंसू तो शोएब ने किया ये
Dipika Kakar Emotional: दीपिका कक्कड़ इब्राहिम व्लॉग्स के जरिए अपने मन की बात फैंस तक पहुंचाती हैं. अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रोती हुई नजर आ रही हैं.
![रमजान के महीने में इमोशनल हुईं Dipika Kakar Ibrahim, नहीं थमे आंसू तो शोएब ने किया ये Ramzan Dipika Kakar emotional cant hold her tears expresses gratitude Shoaib Ibrahim hugs her रमजान के महीने में इमोशनल हुईं Dipika Kakar Ibrahim, नहीं थमे आंसू तो शोएब ने किया ये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/20/a13ff6e80f3f63a08afeb6d7f5f0463a1710926486355587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dipika Kakar Emotional Video: दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और शोएब इब्राहिम पॉपुलर कपल हैं. शोएब से शादी के बाद दीपिका ने अपना धर्म बदल लिया है. वो अब मुस्लिम धर्म फॉलो करती हैं. रमजान के महीने में दीपिका रोजे रख रही हैं. वो पूरे परिवार के साथ बैठकर इफ्तारी करती हैं. एक्ट्रेस व्लॉग्स के जरिए फैंस इसकी झलक दिखाती रहती हैं. अब दीपिका का एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक्ट्रेस काफी इमोशनल नजर आ रही हैं.
क्यों रोने लगीं दीपिका कक्कड़?
वीडियो में दिखाया गया कि दीपिका किचन में काम करते हुए इमोशनल हो गई थीं. शोएब उनसे पूछते हैं कि अभी भी तुम्हारी आंखों में आंसू हैं. क्या हुआ तो दीपिका ने कहा, 'रमजान के महीने के दौरान जब आप दुआ करो. ये जो पूरी वाइब होती है उसे लेकर मेरे दिल में बहुत आभार होता है. इस साल बहुत अलग है. हम हमेशा से सोचते थे कि घर बड़ा होगा तो हम एक साथ बैठेंगे. इस बार रुहान भी है, ये जो पूरी वाइब आती है तो मैं हमेशा अल्लाह को थैंक्यू बोलती हूं. आपको पता है कि मैं इमोशनल हो जाती हूं. ये एहसास पूरे वक्त होता है. मगर इस महीने में और ज्यादा हो जाता है.'
'हर वक्त सभी लोग अपनी-अपनी लाइफ में बिजी होते हैं. पर रमजान के इस महीने में इफ्तार ही एक ही चीज है कि सब लोग जब तक बहुत जरुरी न हो तो साथ में बैठकर करते हैं. जितना अल्लाह ने हमें नवाज दिया है, उसके हम लायक भी नहीं हैं. जितना शुक्र अदा करें उतना कम है.'
इसके बाद दीपिका अपने आंसू रोक नहीं पाती हैं. फिर शोएब उन्हें गले लगाते हैं और चुप कराते हैं.
दीपिका और शोएब अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं. दोनों की बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आती है. उन्हें एक बेटा है. इसका नाम उन्होंने रुहान रखा है. हाल ही में दीपिका और शोएब ने अपने घर का रेनोवेशन करवाया है. अपने नए 5 BHK घर की डेकोरेशन की झलक दिखाते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- ACP प्रद्युमन संग राम कपूर ने हंसते हुए शेयर की सेल्फी, यूजर्स बोले- कुछ तो गड़बड़ है दया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)