Ranbir Kapoor के साथ स्कूल में पढ़ चुके हैं Arjun Bijlani, शमशेरा एक्टर के साथ है ये खास कनेक्शन
Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर नजर आएंगी.
![Ranbir Kapoor के साथ स्कूल में पढ़ चुके हैं Arjun Bijlani, शमशेरा एक्टर के साथ है ये खास कनेक्शन Ranbir Kapoor and Arjun Bijlani studied in the same school actors share special bond Ranbir Kapoor के साथ स्कूल में पढ़ चुके हैं Arjun Bijlani, शमशेरा एक्टर के साथ है ये खास कनेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/59adce714bb37846d0aab158d7cb16671657330426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir kapoor-Arjun Bijlani Bond: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म शमशेरा (Shaamshera) के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) लीड रोल में नजर आने वाले हैं. रणबीर प्रमोशन के लिए कई शो में जा रहे हैं. वह हाल ही में 'रविवार विद स्टार परिवार' में गए थे. इस शो को लेकर वह सुर्खियों में बने हुए हैं. सेट से रणबीर की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शो में रणबीर ने होस्ट अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) के साथ अपने खास कनेक्शन के बारे में बताया. इतना ही नहीं अर्जुन से मिलकर रणबीर बहुत खुश भी थे.
रविवार विद स्टार परिवार की बात करें तो इस शो में कई सीरियल्स के मेंबर आते हैं और द बेस्ट परिवार के टाइटल के लिए लड़ते हैं. इन परिवारों को रणबीर और वाणी का साथ मिलेगा. दोनों अलग-अलग टीम में खेलेंगे और मस्ती करते हुए नजर आएंगे.
View this post on Instagram
एक ही स्कूल में पढ़े हैं रणबीर-अर्जुन
अर्जुन बिजलानी के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात करे हुए रणबीर ने कहा- मैं उसी स्कूल में पढ़ता था जिसमें अर्जुन थे. इतना ही नहीं सेम स्कूल हाउस और हमारी फुटबॉल टीम भी एक थी. रणबीर ने कहा कि जब आप उसी एनर्जी के साथ अपने बचपन के दिनों के लोगों से मिलते हैं तो बहुत अच्छा लगता है. हम जहां इस समय है मुझे इस पर बहुत गर्व है और आशा करता हूं हमेशा इसी तरह रहेंगे चाहे कुछ हो जाए.
रुपाली गांगुली से ली ट्रेनिंग
रणबीर कपूर जल्द ही पापा बनने वाले हैं. आलिया ने बीते महीने ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. बेबी के आने से पहले ही रणबीर ने ट्रेनिंग लेना शुरू कर दी है. वह अभी से सब सीख रहे हैं ताकि बेस्ट पापा बन सके. उन्होंने अनुपमा शो की रुपाली गांगुली से बच्चे का डायपर बदलना सीखा.
शमशेरा की बात करें तो ये फिल्म 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में रणबीर डबल रोल में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार की फिल्म 'Capsule Gill' का दमदार फर्स्ट लुक जारी, जानें क्या है फिल्म की बैकग्राउंड स्टोरी
पहली फिल्म की नाकामी का नहीं पड़ा असर, Manushi Chhillar के हाथ लगी ये तीसरी बड़ी फिल्म
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)