Ranbir Kapoor on Dance Diwane Juniors Show: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘शमशेरा (Shamshera)’ के प्रमोशन में बिजी हैं. उनकी ये फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म के गाने और ट्रेलर जारी कर दिया गया है. फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री वाणी कपूर (Vani kapoor) हैं. हाल में रणबीर इस फिल्म का प्रचार करने टीवी के रियलिटी शो 'डांस रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर' के सेट पर पहुंचे. शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है. 


डांस रियलिटी शो, डांस दीवाने जूनियर में, नीतू कपूर (Neetu Kapoor), नोरा फते (Nora fatehi) और मास्टर मर्जी (master Marzi) जज के तौर पर नजर आ रहे हैं. शो अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. मंगलवार 13 जनवरी को मुंबई के गोरेगाव फिल्मसिटी में ग्रैंड फिनाले की शूटिंग हो रही हैं. रणबीर अपनी आने वाली फिल्म ‘शमशेरा’ को प्रमोशन के लिए शो के फिनाले में शामिल हो रहे हैं. शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि कैसे रणबीर ने शो के सेट पर जमकर मस्ती की. वहीं मां नीतू कपूर संग डांस भी किया.






प्रोमो की बात करें तो, रणबीर, वाणी कपूर के साथ, डांस दीवाने जूनियर के ग्रैंडफिनाले में एंट्री लेते हैं, फिर बच्चे रणबीर के साथ शमशेरा के गाने पर डांस करते हैं. इसी बीच मां नीतू कपूर भी स्टेज पर आ जाती हैं. वह भी बेटे के साथ जमकर थिरकती हैं. नोरा फतेही, वाणी कपूर और मर्जी सर भी जी हुजूर गाने पर  हुक स्टेप्स करते नजर आते हैं. इतना ही नहीं डांस के अंत में रणबीर मां नीतू के कदमों में बैठ जाते और वो बेटे को उठाकर गले लगा लेती हैं.


प्रोमो वीडियो में ग्रीन और ब्लैक कलर कॉम्बो साड़ी में नीतू कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं रणबीर ने भी ब्लैक आउटफिट पहना है. शो में रणबीर मां नीतू के साथ पिता ऋषि कपूर के कुछ गानों पर परफॉर्मेंस भी देंगे. शो के प्रोमो में मां-बेटे की बॉन्डिंग जबरदस्त झलक रही है. फैंस को भी इनका ये अंदाज पसंद आ रहा है. खबरें हैं कि. बॉलीवुड के सितारों के अलावा, टीवी के भी जाने-माने चेहरें भी डांस दीवाने फिनाले में शामिल होने वाले हैं. करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश भी शो में शामिल होंगे.






डांस के कप्तान तुषार शेट्टी, प्रतीक उतेकर और सोनाली की टीमें इस फिनाले में आपस में टकराती हुई नजर आने वाली हैं. इन टीम में से कोई एक इस हफ्ते ग्रैंड फिनाले की ट्रॉफी अपने नाम करेगा. टीआरपी की रेस में यह शो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया. हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि इस शो का सीजन 2 पहले सीजन से ज्यादा सफल रहा.