Rannvijay Singh On Quit MTV Roadies : एमटीवी रोडीज (MTV Roadies) अपने 19वें सीजन के साथ एक बार फिर से टीवी पर वापसी कर रहा है, लेकिन इस बार आपको शो के सबसे चहीते जज रणविजय सिंह (Rannvijay Singha) नज़र नहीं आएंगे.  रणविजय सिंह ने रोडीज़ छोड़ दिया है. 18 साल से इस शो का हिस्सा रहे एक्टर ने कुछ दिनों पहले ही शो छोड़ने का फैसला किया है. लेकन रणविजय ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया एक्टर ने अब इसके बारे में बताया है.


ईटाइम्स से बात करते हुए रणविजय ने कहा, 'मैं पहले दिन से रोडीज़ का हिस्सा रहा हूं. मैं एकमात्र ऐसा शख्स हूं जिसने पिछले 18 सालों से रोडीज़ में काम किया है. मैंने और चैनल ने सिर्फ रोडीज़ ही नहीं और भी 14-15 शोज़ में साथ काम किया है लेकिन रोडीज़ के साथ मैंने शुरुआत की थी. कुछ कमिटमेंट, कोविड की पाबंदियों, डेट शिफ्टिंग, फिर साउथ अफ्रीका में शूटिंग, चीजें मेरे लिए बदल गई हैं. बस इतनी सी बात है कि मैं ये सीज़न नहीं कर पाऊंगा, लेकिन मैं और चैनल दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. मैं सिर्फ रोडीज़ का हिस्सा नहीं होऊंगा. बस यही बात है और कोई मसाला नहीं है, चैनल से मेरा रिश्ता नहीं टूटा है. इस सीज़न की शूटिंग साउथ अफ्रीका में हो रही है और ओमिक्रोन की शुरुआत वहीं से हुई थी अब ऐसे में मेरे लिए इस माहौल में वहां जाकर शूट करना ठीक नहीं है, और कुछ डेट भी क्लैश कर रही थीं बस इसलिए मैं ये सीजन नहीं कर रहा.' 






एक्टर ने कहा 'जब मैंने रोडीज़ करना शुरू किया था तब कोई नहीं जानता था कि ये क्या है. रोडीज़ मेरे लिए बच्चे जैसा है. अब मेरा बच्चा बड़ा हो गया है 18 साल का... जब मां-बाप अपने बच्चों को दिल पर पत्थर रखकर कहीं बाहर भेजते हैं. अभी मैं कुछ ऐसा ही महसूस कर रहा हूं.मुझसे ज्यादा रोडीज़ से और कौन प्यार कर सकता है'
Bollywood Valentine: इश्क अंधा होता है...मानते हैं क्या ? अगर नहीं तो देखें बॉलीवुड की ये 5 रोमांटिक फिल्में