Rashmi Desai On Ranveer Singh Ad: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और  एडल्ट स्टार जॉनी सिन्स एक एड की वजह से खबरों में हैं. हाल ही में दोनों इरेक्टाइल डिसफंक्शन पर एक एड लेकर आए. इस एड ने सभी को चौंका दिया. सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा है. इस एड को टीवी सीरियल की स्टाइल तरह शूट किया गया है. जिसे देखकर सोशल मीडिया पर चर्चा है कि ऐसा लग रहा है कि टीवी शोज के ड्रामेटिक सीन का मजाक बनाया जा रहा है. टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई को भी ये एड बिल्कुल पसंद नहीं आया है. उन्हें ये अपमानजनक लगा है.


रश्मि देसाई का फूटा गुस्सा


रश्मि ने सोशल मीडिया पर एड शेयर करते हुए लिखा- 'मैंने अपना करियर रीजनल फिल्म इंडस्ट्री से शुरू किया और फिर टीवी में काम करना शुरू किया. लोग से छोटा पर्दा कहते हैं. जहां नॉर्मल लोग शोज के साथ-साथ न्यूज, क्रिकेट और बॉलीवुड की फिल्में देखते हैं. ये रील देखने के बाद, जिसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी, मुझे पूरी टीवी इंडस्ट्री के लिए और वो लोग जो टीवी के लिए काम करते हैं, ये अपमानजनक लगा.'




'ये तमाचे की तरह है'


आगे रश्मि ने लिखा- 'हमें हमेशा ही छोटा फील कराया गया और उसी तरह ट्रीट किया गया. सभी लोग कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन माफ कीजिएगा टीवी शो पर ये सब नहीं दिखाते हैं. ये सब बड़े पर्दे पर ही दिखाया जाता है. और रियलिटी दिखाने में कुछ भी गलत नहीं है लेकिन ये पूरी टीवी इंडस्ट्री के लिए रियलिटी चेक है. क्योंकि मुझे ये थप्पड़ की तरह लगा है. हो सकता है कि मैं ओवर रिएक्ट कर रही हूं. लेकिन हम ऑडियंस को प्यार और कल्चर दिखाते हैं. मैं हर्ट हूं क्योंकि टीवी में मेरी रिस्पेक्टफुल जर्नी रही है. उम्मीद करती हूं कि आप लोग इमोशन्स को समझेंगे.'


इस शो से रश्मि को मिला नेम-फेम


बता दें कि रश्मि देसाई टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्हें शो उतरन से नेम-फेम मिला था. रश्मि देसाई को बिग बॉस 13 में देखा गया था. इस शो में उनकी पर्सनल लाइफ काफी खबरों में रही थी. रश्मि दिल से दिल तक, नच बलिए जैसे शोज भी कर चुकी हैं.


वहीं रणवीर सिंह को पिछली बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था. इसमें वो आलिया भट्ट के अपोजिट रोल में थे.


ये भी पढ़ें- Vinod Mehra Birth Anniversary: तीन शादियों के बाद भी अकेला रह गया था ये एक्टर, शानदार एक्टर फिर भी नहीं मिला सुपरस्टार का ताज