सुनील ग्रोवर स्टार प्लस के नए कॉमेडी शो 'कानपुर वाले खुरानाज' के साथ जल्द स्मॉल स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. कॉमेडियन 'गुत्शी' और 'डॉ माशूर गुलाटी' जैसे किरदारों को निभाने के लिए प्रसिद्ध हैं. शो दिसंबर के मिड तक ऑनएयर होने वाला है, ऐसे में शो की तैयारी पूरे जोर शोर से चल रही है. कॉमेडियन सनील ग्रोवर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शो से जुड़ी एक तस्वीर को शेयर किया है.






रिपोर्ट्स के अनुसार, रणवीर सिंह और निर्देशक रोहित शेट्टी शो में पहले सेलिब्रिटी गेस्ट होंगे. अभिनेता-निर्देशक की यह जोड़ी अपनी आने वाली फिल्म 'सिम्बा' के प्रमोशन के लिए सुनील के शो के सेट का दौरा करेगी. एक करीबी सोर्स ने डीएनए को बताया कि यह संभवतः दीपिका से शादी के बाद रणवीर की यह किसी शो में पहली मौजूदगी होगी.


शो में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के अलावा उपासना सिंह, अली असगर, सुगंधा मिश्रा और अदा खान जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. पहली बार इस शो के साथ बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू भी टीवी पर अपनी शुरूआत करने वाले हैं.


एक इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर ने कहा कि यह शो कॉमेडी का एक फ्रेश कॉन्सेप्ट पेश करने वाला है.


उन्होंने कहा, "मुझे एक नए कॉन्सेप्ट के साथ स्मॉल स्क्रीन पर वापसी करने में खुशी हो रही है. मेरी तरफ से निभाया जाने वाला यह कैरेक्टर मेरी तरफ से निभाए हर कैरेक्टर से अलग है. मैं अपने दर्शकों के एंटरटेन्मेंट की इस जर्नी को शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. "


क्या आप शो के लिए उत्साहित हैं हमें नीचे कमेंट कर अपनी राय दें.



रिसेप्शन के लिए ससुराल पहुंचे रणवीर सिंह, परिवार की भी तस्वीरें आईं सामने, देखें


रिसेप्शन के लिए दुल्हन की तरह सजा है दीपिका पादुकोण का घर, देखें Video और तस्वीरें