Ranveer Singh की विवादित तस्वीरों पर इस TV एक्ट्रेस ने दिया हैरान करने वाला रिएक्शन, बोलीं- मैं भी ऐसा ही करूंगी..
TV Celeb On Ranveer Singh: एक टीवी एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर हैरान करने वाला स्टेटमेंट दिया है.
Ranveer Singh Controversial Pictures: बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणवीर सिंह (Ranveer Singh) यूं तो अक्सर अपने अजीबोगरीब फैशन के लिए सुर्खियों मे रहते थे, लेकिन जब उन्होंने न्यूड फोटोशूट कराया तो यह विवाद बन गया. रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट (Ranveer Singh Nude Photoshoot) को लेकर इन दिनों बवाल खड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर जहां रणवीर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं कई कोनों में उनके खिलाफ FIR दर्ज कराए जा रहे हैं. हालांकि, बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के कई सितारे उनके सपोर्ट में उतरे हैं. अब टीवी की एक और एक्ट्रेस ने उनका सपोर्ट किया है.
रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर श्रीजिता डे का रिएक्शन
‘तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो’ और ‘उतरन’ जैसे शोज में काम कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे (Sreejita De) ने हाल ही में रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ‘ईटाइम्स’ से बात करते हुए श्रीजिता ने कैप्शन में लिखा है, “मुझे समझ नहीं आ रहा है कि, अगर इस तरह का बोल्ड फोटोशूट एक महिला सुपरस्टार कराती तो लोगों का कैसा रिएक्शन होता. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि, ऐसा करना हिम्मत की बात थी. यह खुद से प्यार करने, खुद को पहले रखने और लोगों के जजमेंट्स से खुद को बाहर रखने जैसा है. 90 के दशक में शक्ति कपूर और जैकी श्रॉफ ने भी ऐसा किया था. जो भी उन्होंने किया वह प्रेरणादायक था.”
रणवीर सिंह पर FIR पर श्रीजिता का बयान
न्यूड फोटोशूट से नाराज कुछ लोगों ने रणवीर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे समझ नहीं आता है, हम दूसरे के मामले में क्यों खुद को इतना व्यस्त रखते हैं. मैंने देखा कि, कुछ लोगों ने एक्टर पर न्यूडिटी के आधार पर FIR दर्ज कराई गई है. ये 2022 है. अगर आपके पास अच्छी बॉडी है, आप इसमें कंफर्टेबल हैं और आपके पास साहस है तो फिर क्यों नहीं! मैं भी ऐसा ही करूंगी. मुझे समझ नहीं आता है कि, लोगों को ‘मेरी जिंदगी.. मेरे रूल्स’ वाला कॉन्सेप्ट समझ क्यों नहीं आता है.”
यह भी पढ़ें
नहीं रहे 'क्योंकि सास भी..' फेम केतकी दवे के पति रसिक दवे, 2 सालों से इस बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर
बेटे Bobby Deol से मिलने फिल्म सेट पर ही पहुंच गई मां, सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं ये तस्वीरें