The Big Picture: Ekta Kapoor के सामने Ranveer Singh ने दिया 'नागिन' सीरियल के लिए ऑडिशन, लेट-लेटकर किया नागिन डांस
The Big Picture: अभिनेता रणवीर सिंह के शो 'द बिग पिक्चर' में डेली सोप क्वीन एकता कपूर दिखाई देंगी, जिसका प्रोमो सामने आया है. जिसमें रणवीर सिंह नागराज बनकर नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं.
![The Big Picture: Ekta Kapoor के सामने Ranveer Singh ने दिया 'नागिन' सीरियल के लिए ऑडिशन, लेट-लेटकर किया नागिन डांस Ranveer Singh Gives Nagin TV Serial Audition in Front of Ekta Kapoor Check Inside Details The Big Picture: Ekta Kapoor के सामने Ranveer Singh ने दिया 'नागिन' सीरियल के लिए ऑडिशन, लेट-लेटकर किया नागिन डांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/805e73b73e48491b60cd68a385b1d2b4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranveer Singh Nagin Dance: अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का शो द बिग पिक्चर (The Big Picture) में जमकर धमाल देखने को मिलता है. सुपर एनर्जी से भरे रणवीर शो पर आने वाले कंटेस्टेंट के साथ भी जमकर मस्ती और मजाक करते हैं और जब इस शो पर स्पेशल गेस्ट पहुंचते है तो मजा दोगुना हो जाता है. इस बार उनके शो में डेली सोप सीरियल्स की क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) और एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) दिखाई देंगी जो उनके सवालों का जवाब देंगी. इस दौरान रणवीर उनके साथ भी जमकर हंगामा करेगें. इस एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें रणवीर एकता के सुपरहिट सीरियल 'नागिन' के लिए ऑडिशन देते दिख रहे हैं.
नागराज बनकर रणवीर ने किया नागिन डांस
इस प्रोमो में रणवीर सिंह एकता से कहते हैं कि "आज जब मैडम शो पर आईं हैं, तो नागराज का ऑडिशन में दे ही देता हूं." इसके बाद एकता रणवीर का नागराज बना देती हैं और रणवीर सिंह अपना ऑडिशन देना शुरू करते हैं. रणवीर श्रीदेवी के सुपर हिट गाने 'मैं तेरी दुश्मन..' गाने पर डांस करते हैं और फ्लोर पर लेट-लेटकर नागिन डांस करने लगते हैं. मौनी रॉय उनके सामने सपेरे की तरह बीन बजाने लगती हैं. रणवीर के इस स्टाइल पर ऑडिंयस भी खूब तालियां बजाती हैं. इसके बाद एकता कहती है कि "अब नागिनों की जरुरत नहीं है, अब नागराज के साथ ही काम होगा"
दरअसल नागिन एकता कपूर से सबसे पॉपुलर शोज में से एक है. इसके अब तक पांच सीजन आ चुके हैं. नागिन 6 अगले साल जनवरी से टीवी पर आएगा. मौनी रॉय भी इस सीरियल में नागिन के किरदार को निभा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें..
Ziddi Dil Mane Na में कोयल के पति बनने वाले Karan Veer Mehra को है 'लक फैक्टर' का इंतजार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)