Ranveer Singh On BB 16 Contestant Archana Gautam: ‘मिस बिकिनी इंडिया’ का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन अर्चना गौतम (Archana Gautam) इन दिनों सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ में धमाल मचा रही हैं. वह इस सीजन की सबसे ज्यादा एंटरटेनर कंटेस्टेंट हैं. साथ ही वह मजबूत भी हैं और खुलकर अपनी राय रखती हैं. शो में जहां ज्यादातर कंटेस्टेंट अपने लव एंगल को लेकर लाइमलाइट बटोर रही हैं, वहीं अर्चना लड़ाइयों के चलते सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस खुद को जहां सिंगल का टैग दिए घूमती हैं, वहीं बाहर उनके अफेयर की खूब चर्चाएं हैं.
अर्चना गौतम का नाम टीवी एक्टर रणवीर सिंह मलिक (Ranveer Singh Malik) के साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों स्कूल फ्रेंड्स हैं और रणवीर पर्सनली अर्चना को बहुत अच्छे से जानते हैं. उनके अफेयर की चर्चाएं इस कदर बढ़ीं कि, खुद रणवीर को इस पर अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ी. उन्होंने ईटाइम्स को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अर्चना संग अपने रिश्ते पर खुलासा किया है.
अर्चना संग रिश्ते पर बोले रणवीर
‘राधा मोहन’ फेम रणवीर ने कहा, “मेरे और अर्चना के डेटिंग के बारे में अफवाहें सच नहीं हैं. हम एक अच्छे दोस्त हैं... वह सिंगल हैं और मैं भी सिंगल हूं, लेकिन हां हम एक-दूसरे के साथ एक खूबसूरत बॉन्ड शेयर करते हैं... हम एक-दूसरे के परिवार को भी जानते हैं. मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं, जब से उन्होंने अपना करियर को शुरू किया है. अर्चना बहुत मेहनती, इंडपेंडेंट और साफ दिल की लड़की है. मैंने उनके स्ट्रगल और कठिनाइयों को देखा है, जो वह अपनी जिंदगी में झेल चुकी हैं.”
अर्चना की ट्रोलिंग पर नाराज हुए रणवीर
अर्चना गौतम को उनकी आवाज के चलते बिग बॉस में काफी खिल्ली उड़ाई जाती है. इस पर रणवीर ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा, “उन्होंने जो आज उपलब्धि हासिल की है, उसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. लोग उनकी आवाज और लुक का मजाक उड़ा रहे हैं, जिसकी मैं बिल्कुल भी सराहना नहीं करता. हमें पीछे मुड़कर देखना चाहिए और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना करने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने एक अभिनेत्री, विधायक उम्मीदवार के रूप में योगदान दिया है और अब वह बिग बॉस में अपना स्टैंड ले रही हैं.”
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: गौतम विग को किस करती नजर आईं सौंदर्या शर्मा, आधी रात को कोजी हुआ कपल