Bigg Boss 16: क्या पत्नी दीपिका पादुकोण को मस्का मारते हैं रणवीर सिंह? एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
Bigg Boss 16: रणवीर सिंह बहुत जल्द अपनी नई फिल्म सर्कस के प्रमोशन के लिए रिएलिटी शो बिग बॉस 16 में पहुंचेंगे. शो का एक प्रोमो अभी से जारी कर दिया गया है.

Bigg Boss 16 Promo: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी नई फिल्म सर्कस (Cirkus) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहे हैं. इन दिनों वह फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इस कड़ी में रणवीर सिंह बहुत जल्द रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में नजर आएंगे. इस दौरान शो में रणवीर के को-स्टार्स जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े और वरुण शर्मा भी नजर आएंगे. कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'बिग बॉस 16' के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें रणवीर सिंह अपनी मैरिड लाइफ को लेकर मजेदार बातें बताई हैं.
दीपिका पादुकोण को मस्का मारते हैं रणवीर सिंह
वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी और सलमान खान नजर आ रहे हैं. इस गेम टास्क के दौरान वरुण शर्मा रणवीर सिंह से पूछते हैं कि क्या आपने कभी दीपिका जी को सिर्फ आई लव यू बोला है मस्का मारने के लिए. इसके जवाब में वह कहते हैं, 'जी हां, कभी-कभी घर गृहस्थी में बोलना पड़ता है. मीठी-मीठी बातें करनी पड़ती है'.
View this post on Instagram
मैं दो दिन पहले से ही शुरू कर देता हूं फील्डिंग
रणवीर सिंह ने आगे कहा, 'मैं तो पहले से ही फील्डिंग शुरू कर देता हूं. अगर मैं कोई चीज दो दिन बाद मांगने वाला हूं, तो मैं दो दिन दिन पहले से ही उन्हें मस्का मारना शुरू कर देता हूं.
इस दिन रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'सर्कस'
बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस 23 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों रिलीज होगी. इस फिल्म में रणवीर के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े, संजय मिश्रा, वरुण शर्मा, सिद्धार्थ जाधव, मुरली शर्मा, जॉनी लीवर मुकेश तिवारी और अन्य सितारे नजर आएंगे. इस मूवी का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. इससे पहले रोहित और रणवीर सिम्बा और सूर्यवंशी जैसी फिल्म में साथ काम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Drishyam 2: अजय देवगन की 'दृश्यम 2' पर नहीं पड़ा 'अवतार 2' का कोई असर, बॉक्स ऑफिस पर बरकरार का फिल्म का जलवा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

