अलवर (राजस्थान): ज्यादातर रियलिटी टीवी शोज का एक हिस्सा रह चुके अभिनेता-टीवी होस्ट रणविजय सिंह का कहना है कि वह छोटे पर्दे के सीरियल्स में काम करना चाहते हैं. यह पूछे जाने पर कि उन्होंने सीरियल्स में काम क्यों नहीं किया है?
इस पर रणविजय ने कहा, "मैं वही करता हूं, जिसे करने में मुझे मजा आता है. मैंने 'पुकार' के 24 एपिसोड्स में काम किया है. इसमें आठ-नौ महीने का वक्त लगा और मेरे पास 10 फिल्में हैं, जिनमें से तीन पंजाबी हैं और बाकी हिंदी की हैं."इन दिनों एमटीवी पर युवाओं के रियलिटी शो 'रोडीज राइजिंग' में गैंग लीडर के रूप में नजर आ रहे अभिनेता ने कहा, "ऐसा नहीं है कि मैं सीरियल्स में काम करना नहीं चाहता. मैं इनमें काम करना चाहता हूं."
इन दिनों में रणविजय 'स्क्वाड्रन' और 'रणविजय रन' जैसे शोज का हिस्सा हैं और वह 'स्प्लिट्सविला' को होस्ट भी कर रहे हैं.