रेप के आरोपी करण ओबेरॉय के पिता की अचानक बिगड़ी तबीयत
बीते एक महीने से रेप और जबरन वसूली के आरोपी टीवी अभिनेता और सिंगर करण ओबेरॉय को जमानत पर हिरा किया गया था.
रेप और जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के एक महीने बाद टीवी अभिनेता करन ओबेरॉय को शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी. उनकी सबसे अच्छी दोस्त पूजा बेदी ने उनके लिए डिनर प्लान बनाया था, जिस दौरान करण की बहन, गुरबानी और करीबी दोस्त के शरीक होने की उम्मीद थी. हालांकि, प्लान को रद्द कर दिया गया, क्योंकि करण के पिता ब्रिगेडियर बीजेएस ओबेरॉय अचानक बीमार पड़ गए हैं और उन्हें कोलाबा के सेना अस्पताल ले जाया जाया गया.
गुरबानी ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए बताया, “करण का इम्तेहान अभी खत्म नहीं हुआ है. उनके साथ जो हुआ इससे सभी आहत हैं और इससे हमारे पिता प्रभावित हुए हैं, जो पहले से ही अस्वस्थ थे.”
बता दें बंबई उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को टेलीविजन अभिनेता व गायक करण ओबेरॉय को एक महीने बाद जमानत दे दी. उनके वकील दिनेश तिवारी ने कहा कि न्यायमूर्ति रेवती मोहिते-डेर ने ओबेरॉय को 50,000 रुपये जमा करने पर जमानत दी. 4 मई को दर्ज एफआईआर में 34 साल की पीड़िता ने आरोप लगाया था कि ओबेरॉय ने शादी करने के बहाने 2017 में उसके साथ रेप किया था.
साथ ही उसने यह भी कहा कि करण ने रेप को फिल्माया और फिर वीडियो को वायरल करने की धमकी के तहत उससे पैसे लिए. पुलिस ने 6 मई को ओबेरॉय को गिरफ्तार किया और अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
बता दें करण ओबेरॉय रेप मामले में तब एक सनसनीखेज मोड़ आया जब करण ओबेरॉय पर रेप और ब्लैकमिंग का आरोप लगानेवाली पीड़िता ने 25 मई की सुबह खुद पर हमला करवाया था, और इसकी साजिश भी खुद ही रची थी. ये दावा खुद पीड़िता के अब तक 'फरार' बताये जा रहे वकील अली काशिफ खान ने एबीपी न्यूज़ को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में किया.
इस हमले में कासिफ के चचेरे भाई अल्तमस अंसारी को 3 अन्य आरोपियों (जिशान अंसारी, जतिन संतोष, अराफत अहमद अली) के साथ ओशिवरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद से पीड़िता के वकील कासिफ पर भी इस हमले की साजिश में शामिल होने की आशंका जताई जा रही थी.
गौरतलब है कि 25 मई को मॉर्निंग वॉक पर निकली पीड़िता पर दो बाइक सवारों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया था और वहां से भागते वक्त वो एक पर्ची भी छोड़ गये थे जिसपर करण ओबेरॉय के खिलाफ दायरे रेप का मुकदमा वापस लेने की बात लिखी थी. तहकीकात में इस हमले में एक साजिशकर्ता अल्तमस की बाइक के इस्तेमाल की बात भी सामने आयी है.