Anam Ali Troll Bharat Jodo Yatra Song: टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' कंटेस्टेंट ढिंचैक पूजा एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई हैं. यूजर्स ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) को रैपर अनम अली (Anam Ali) के भारत जोड़ो यात्रा रैप सॉन्ग (Bharat Jodo Yatra Rap Song) की वजह से याद कर रहे हैं. अनम अली को इस गाने को लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. 


अनम ने शेयर किया वीडियो
रैपर अनम अली ने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर एक एंथम सॉन्ग बनाया है. इस रैप को अनम अली ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था. गाने के बोल हिंदी और इंग्लिश में हैं लेकिन लोगों को अनम का गाना सुनकर ढिंचैक पूजा की याद आ गई. 






ढिंचक पूजा से हुई तुलना
'बिग बॉस 11' में नजर आईं यूट्यूबर ढिंचैक पूजा अपने उट-पटांग गानों के लिए काफी फेमस हैं. पूजा के गानों और सिंगिंग स्टाइल का सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ा है. 'सेल्फी मैंने ले ली' और 'दिलों का शूटर स्कूटर' जैसे गानों पर पूजा काफी ट्रोल हुई थीं. इसलिए अनम की सिंगिंग सुनकर लोगों ने उन्हें ढिंचैक पूजा का 2.0 वर्जन बताया है. 


अनम के इस वीडियो को यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, 'इसको सुनकर मेरे दिल में ढिंचैक पूजा के लिए इज्जत बढ़ गई है. '






एक और यूजर ने लिखा, ढिंचैक पूजा अनम से बेहतर रैप करती हैं,  वहीं एक यूजर ने कहा, "ढिंचैक पूजा 2.0" या इससे बेहतर "ढिंचैक पूजा लाइट" 






एक यूजर ने लिखा, 'वाह क्या रैप है इनकी तो ढिंचैक पूजा के साथ जुलबंदी करवानी चाहिए..'






हालांकि, मोस्टली यूजर्स अनम अली के रैप सॉन्ग पर यही कहते दिखे कि, 'राहुल गंधी इस गाने को सुनकर अपनी यात्रा खुद ही बंद कर देंगे. '






यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant Miscarriage: 'ना अबॉर्शन न प्रेग्नेंसी..' पति आदिल खान ने मिसकैरेज की खबर को बताया फर्जी, राखी ने भी दिया ये बयान