DID Season 7 में जज होंगे रैपर रफ्तार बोले- मेरे सपने अब और बड़े हो गए हैं
मशहूर रैपर और संगीतकार रफ्तार डांस पर आधारित रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' के सीजन सात में जज की भूमिका निभाने की तैयारी कर रहे हैं.
मशहूर रैपर और संगीतकार रफ्तार डांस पर आधारित रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' के सीजन सात में जज की भूमिका निभाने की तैयारी कर रहे हैं. रफ्तार ने कहा है कि उनके सपने अब और भी बड़े हो गए हैं.
रफ्तार का असली नाम दिलिन नायर है. उन्होंने मंगलवार को अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह शो के अन्य जज बॉस्को मार्टिस व करीना कपूर खान के पास बैठे नजर आ रहे हैं.
प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच कपिल शर्मा ने शेयर की पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ खास तस्वीर
रफ्तार ने कहा, "बॉस्को मार्टिस सर और करीना कपूर मैम, अपने बगल में बैठने के लिए मुझे सहज महसूस कराने के लिए आपका धन्यवाद. मेरे सपने अब और बड़े हो गए हैं. आपके अनुभवों और और इसके साथ मिलने वाली शिक्षा के लिए बेताब हूं."
आपको बता दें कि रफ्तार पहले 'डीआईडी डब्ल्स' में भाग ले चुके हैं. रफ्तार, 'धूप चिक', 'गो पागल', 'तू मेरा भाई नहीं है', 'तो ढिसूम', 'स्वैग मेरा देसी' और 'हसीनों का दीवाना' के रीमिक्स जैसे गानों के लिए मशहूर हैं. 'डांस इंडिया डांस' के इस नए सीजन का प्रसारण जुलाई में जी टीवी पर होगा.
दिलजीत कौर दूसरी शादी के लिए तलाश रही हैं अच्छा लड़का, पहले पति पर लगाए थे मारपीट के आरोप