Shamita Shetty संग ब्रेकअप के बीच राकेश बापट ने किया पोस्ट, कहा- कौन किसको धोखा दे रहा है?
Raqesh Bapat-Shamita Shetty Breakup: शमिता शेट्टी संग ब्रेकअप की खबरों के बीच हाल ही में टीवी एक्टर राकेश बापट ने एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने धोखा और डेटिंग पर सवाल किया.
Raqesh Bapat-Shamita Shetty Breakup: ‘बिग बॉस ओटीटी’ पर पहली बार मिले शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) को शो में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था. शो में हो या फिर बाहर, उनकी केमिस्ट्री ने तो सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी थी, लेकिन कुछ समय पहले उनके ब्रेकअप की खबरों ने उनके लाखों फैंस का दिल तोड़ दिया था. अब एक्टर का एक क्रिप्टिक पोस्ट सामने आया है, जो शमिता शेट्टी के साथ उनके ब्रेकअप की ओर इशारा कर रहा है.
8 जुलाई 2022 को राकेश बापट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में राकेश खोए हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने जो कैप्शन लिखा है, वो शायद शमिता की ओर इशारा कर रहा है. राकेश ने लिखा है, “कौन किसको डेट कर रहा है? कौन किसको धोखा दे रहा है? कौन क्या पहन रहा है? किसका परिवार अच्छा है या बुरा? कौन किसके लिए स्टैंड ले रहा है? वर्सेज मैं जिस दुनिया में रहता हूं, उसमें मेरा उद्देश्य और मेरा योगदान क्या है?”
View this post on Instagram
उन्होंने आगे लिखा, “अपने और अपने परिवार के लिए जिन लोगों की मैं मदद कर सकता हूं, उनके लिए मेरा लॉन्ग टर्म दृष्टिकोण क्या है? मेरे लॉन्ग टर्म लक्ष्य क्या हैं? मेरे शॉर्ट टर्म लक्ष्य क्या हैं? मैं पर्सनली पैसे किस चीज में बहाता हूं और मैं कैसे बचत व निवेश करूं? मैं कौन से कौशल सीखता रहता हूं? मैं खुद का एक बेहतर संस्करण कैसे बन सकता हूं? क्या हम अपनी बात खुद बदल सकते हैं? क्या यह इतना मुश्किल है? अगर आप मुझसे प्यार करते हैं, तो इसे आजमाएं और आप इसे प्यार करेंगे.” खैर, कपल ने अभी तक एक-दूसरे संग ब्रेकअप पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
यह भी पढ़ें
लंबी बीमारी के बाद प्रोड्यूसर Gorantla Rajendra Prasad का निधन, शोक में डूबी टॉलीवुड इंडस्ट्री